ODI World Cup: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रविवार रात राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में राजस्थान के एक बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया।दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने रविवार को आईपीएल-2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तेजतर्रार पारी खेली। उनकी बदौलत टीम ने 2 विकेट पर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान बटलर ने 14 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
जोस बटलर ने 14 गेंदों में ठोके 64 रन
दरसअल इंग्लैंड के इस धुरंधर बल्लेबाज ने सनराइज हैदराबाद के खिलाफ विकराल रूप दिखाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 59 गेंदों में 95 रन बनाए। वह शतक लगाने से सिर्फ 5 रन दूर हैं। इस दौरान बटलर ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए, यानी बाउंड्री से ही 14 गेंदों में 64 रन बनाए। हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पारी के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर बटलर को अपना शिकार बनाया। मैदानी अंपायर ने पहले आउट नहीं दिया था, लेकिन डीआरएस लेने का फैसला भुवी के पक्ष में रहा। बटलर को बेहद निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
आगामी वनडे विश्व कप 2023 से पहले जोस बटलर ने अपनी फॉर्म में वापसी आने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसमें 32 साल के जोस बटलर आगामी वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बटलर ने अब तक वनडे इंटरनैशनल करियर में 165 मैचों में 4647 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं।
राजस्थान रॉयल्स को निराशा हाथ लगी
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। हालांकि राजस्थान को निराशा हाथ लगेगी। हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की जीत के हीरो अब्दुल समद रहे, जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को विजेता बना दिया।