राजस्थान से रिलीज होने के बाद टूटे Jos Buttler, लिखा- लंबा-चौड़ा पोस्ट, तो सैमसन के कमेंट से दुखी हुए फैंस

Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler)को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। राजस्थान ने अपने साथ 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
jos buttler shared an emotional post after rajasthan royals release him for ipl 2025

Jos Buttler: राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोस बटलर को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। राजस्थान ने अपने साथ 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा का नाम शामिल है। लेकिन बटलर को रिलीज करना फ्रेंचाइजी का चौंका देने वाला फैसला है।

इसका कारण ये भी है कि उन्होंने पिंक आर्मी के लिए बल्ले से जमकर रन बनाए है। लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ी ने राजस्थान द्वारा रिटेन न किए जाने पर अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए काफी लंबा पोस्ट शेयर किया है, जिस पर संजू सैमसन के कमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Jos Buttler ने शेयर किया भावुक पोस्ट 

  jos buttler, rajasthan royals, Shimron Hetmyer

जोस बटलर (Jos Buttler) ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन न किए जाने पर घर को लेकर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस टीम के साथ काफी शानदार समय बिताया। उन्होंने पोस्ट लिखा-

"शुक्रिया राजस्थान रॉयल्स। आपके साथ 7 बेहतरीन सीजन बिताने के लिए शुक्रिया। 2018 मेरे क्रिकेट करियर के सबसे बेहतरीन सालों की शुरुआत थी और पिछले 6 सालों में मेरी कई यादगार यादें पिंक शर्ट से जुड़ी हैं। मेरा और मेरे परिवार का खुले दिल से स्वागत करने के लिए शुक्रिया। मैं और भी बहुत कुछ लिख सकता था, लेकिन चलिए इसे यहीं छोड़ देते हैं। बटलर के इस पोस्ट पर संजू सैमसन का दिल टूटा।"

बटलर को रिलीज करने की ये हो सकती है वजह

  jos buttler, rajasthan royals, Shimron Hetmyer

आपको बता दें कि बटलर (Jos Buttler) 2018 से ही इस टीम से जुड़े हुए हैं। लेकिन उन्हें रिटेन न करने का फैसला बेहद चौंकाने वाला है। हालांकि, अगर  अनुमान लगाएं तो इंग्लैंड टीम के सफेद बालों वाले कप्तान को पिछले कुछ समय से चोट की समस्या हो रही है और यही वजह हो सकती है कि राजस्थान ने दूसरे खिलाड़ियों को रिटेन करना पसंद किया। 34 वर्षीय यह खिलाड़ी अभी भी टी20 फॉर्मेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है और अगर वह आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए रजिस्टर होते हैं तो उन्हें ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद है।

पिछले सीजन में भी इंग्लिश बल्लेबाज ने बनाए थे रन

बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल में अब तक 107 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3582 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं। बटलर के लिए पिछला सीजन भी शानदार रहा था। उन्होंने 2024 में 11 मैचों में 359 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए थे। बटलर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 107 रन रहा था।

ये भी पढ़िए : CSK ही नहीं, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ये 2 फ्रेंचाइजी भी लगाएंगी Rishabh Pant पर दांव, एक तो किसी भी हाल में बनाना चाहती है कप्तान

rajasthan royals Sanju Samson jos buttler IPL 2025