गुजरात टाइटंस में जाते ही Jos Buttler का जोश हुआ हाई, 242 रन ठोक इंटरनेट पर मचाई तबाही, छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने इंग्लिश कप्तान जोश बटलर (Jos Buttler) को शामिल किया। उन्हें टीम में 15 करोड़ की कीमत पर शामिल किया गया।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 jos buttler, abu dhabi t10 league 2024, England cricket team

Jos Buttler: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने इंग्लिश कप्तान जोश बटलर को शामिल किया। उन्हें आशीष नाहर की कोचिंग वाली टीम में 15 करोड़ की कीमत पर शामिल किया गया। गुजरात जाने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज का कहर देखने को मिला है। उनके कहर का अंदाजा उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने 242 रन बनाए हैं। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं

Jos Buttler ने बनाए 242 रन

बैक टू बैक 2 मैच गंवाने के बाद निराश नजर आए कप्तान Jos Buttler, इसे बताया हार का पूरा जिम्मेदार

आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) अबू धाबी में खेली गई टी10 लीग में खेले थे। इस दौरान वे डेक्कन ग्लेडिएटर्स का हिस्सा थे। उन्होंने टीम को तीसरी बार खिताब जिताने में मदद की। वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस टीम के लिए 224.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 242 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 22 छक्के और 14 चौके देखने को मिले। उन्होंने 9 मैचों में ऐसी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को खिताब जिताया

बटलर अपनी जबरदस्त फॉर्म में 

 टी10 लीग में इस प्रदर्शन की वजह से जोस बटलर (Jos Buttler) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्हें 10000 दिरहम का चेक भी मिला। आंकड़े बताते हैं कि इंग्लिश कप्तान अपनी जबरदस्त फॉर्म में हैं, जो गुजरात टाइटन्स के लिए काफी फायदेमंद है। अगर वह गुजरात के लिए ऐसा ही प्रदर्शन दिखाते हैं, तो उनका पैसा खूब खर्च होगा। मालूम हो कि पिछले सीजन में इस टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। उन्होंने कुछ ही मैच जीते थे, जिसकी वजह से वे प्लेऑफ में पहुंचने से पहले ही बाहर हो गए थे। 

ऐसा रहा है अब तक आईपीएल में  प्रदर्शन

अगर  बट्लर (Jos Buttler) के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने   आईपीएल में कुल 107 मैचों की 106 पारियों में 38.10 की शानदार औसत और 147.52 की स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं।  बटलर शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपर और एक कप्तान भी हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी ने मचाया कोहराम, 97 मिनट तक गेंदबाजों को रुलाया, ठोक डाले 162 रन

Abu Dhabi T10 League England Cricket Team jos buttler