आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में धुआधार बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के गेदंबाजो की कमर तोड़ कर रख दी।
वहीं इसी बीच आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक भी पुरा किया। हालांकि, इस दौरान बटलर अपने शतक से महज 21 रनो से चूक गए। लेकिन, इसके बाद भी उनके सिर पर ओरेंज कैप का ताज सज चुका है। इस मुकाबले में बटलर (Jos Buttler) अपनी चोटिल हाथ की उंगलिया के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्हें हाथ में टांके आए है। इसी को लेकर उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हाथ में टांके आने के बाद Jos Buttler ने की छक्के-चौको की बरसात
राजस्थान रॉयल्स के खतरनाक खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर शानदार कैच लपकने के चक्कर में अपने हाथ में चोट लगवा बैठे थे। जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए पहले पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। हालांकि, चोट के कारण वह इस मुकाबले में 19 रनों की मामूली सी पारी खेल सके थे। जिसके बाद टीम को पांच रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसी बीच दिल्ली के खिलाफ वह एक बार फिर से अपनी चोटिल उंगली के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि,
"आखिरी गेम में मेरी उंगली कट गई। लेकिन, कुछ टांके लगे और मै खेलने के लिए मैदान पर उतरा। (ऑरेंज कैप पर) पहनने में अच्छा लगा, लेकिन, सीजन की अच्छी शुरुआत पाकर खुशी हुई। यह एक अच्छा विकेट है, इसलिए हमें इसका बचाव करने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
पावरप्ले शानदार था, लेकिन गेंद के पुराने होने के कारण उछाल कम हो गया और हमने बीच के ओवरों में कुछ विकेट खोकर कुछ गति खो दी, आशा है कि अश्विन और चहल हमारे लिए ऐसा कर सकते हैं। (शुरुआती में स्पिन मिलने पर) यह एक संभावना है, हमने एक ऐसी टीम बनाई है जहां हर कोई कहीं भी गेंदबाजी करने में सहज है, इसलिए यह एक विकल्प है लेकिन जाहिर तौर पर ट्रेंट बोल्ट भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।"
Jos Buttler ने खेली धुआंधार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बटलर (Jos Buttler) ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी। उन्होंने मैदान पर आते ही चारो तरफ छक्के-चौको की बरसात कर दी। इसी बीच उनका साथ उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ने दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 98 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। वहीं बटलर ने इस मैच में 51 गेंदो का सामना करते हुए 79 रनों की आतिशी पारी खेली। इसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।