शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) ने 31 गेंद में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि कंगारू गेंदबाजों को वापसी करने का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी के जरिए विरोधी गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसी के साथ ही उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के खास क्लब में भी एंट्री कर ली है. जोस बटलर (Jos Buttler) के इसी कारनामे के बारे में हम बताने जा रहे हैं.
एमएस धोनी के क्लब में अंग्रेजी विकेटकीपर ने मारी एंट्री
दरअसल शनिवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. 20 ओवर में कंगारू टीम 125 रन पर ही सिमट गई. इस मैच में तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. 125 रन के स्कोर को इंग्लैंड ने महज 11.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर ने 50 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे.
उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेलकर फैंस का भी दिल जीत लिया. इस पारी में जोस बटलर (Jos Buttler) ने 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. यह इंग्लिश टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2021 की लगातार तीसरी हैट्रिक जीत है. बतौर ओपनर अंग्रेजी विकेटकीपर ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 65 फीसदी रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं.
642 रन इंग्लिश विकेटकीपर ने सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं
जोस बटलर (Jos Buttler) के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वो बतौर ओपनर 25 पारियों में 55 की औसत से 988 रन बना चुके हैं. इस पारी में 11 अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने कुल 99 चौके और 41 छक्के जड़े हैं. यानी उन्हाेंने 642 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए हैं. यह टोटल रन का 65 प्रतिशत है. उन्होंने नाबाद 83 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. अभी तक इंग्लैंड का एक भी सलामी बल्लेबाज उनके इस आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंच सका है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को सिर्फ एक और परीक्षा पास करनी है.
टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में जड़े हैं 15 अर्धशतक
बटलर के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के बारे में बात करें तो 77 पारी में 33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 1984 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से निकला 15 अर्धशतक शामिल है. जबकि उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 141 का है. 15 में से 11 अर्धशतक उन्होंने बतौर ओपनर लगाए हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 295 मैच में 32 की औसत से 7179 रन बनाए हैं. विकेटकीपर का स्ट्राइक रेट 144 का है. इस पारी में एक शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं.
टी20 में विकेटकीपर के पूरे हुए 300 छक्के
जोस बटलर (Jos Buttler) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 छक्के लगाकर एक और कारनामा कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अपने 300 छक्के पूरे कर लिए हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कुल 302 छक्के लगाए हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वो इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और एलेक्स हेल्स ने सफलता हासिल की थी.
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 305 छक्के लगाए हैं. इस तरह बटलर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी के क्लब में शामिल होने में तामयाब रहे हैं. दिलचस्प बात को ये है कि वो जल्द ही इस मामले में धोनी को पीछे भी छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- T20 WCup 2021: Eoin Morgan ने जीत के बाद टीम के प्रदर्शन पर जताई खुशी, अगले मैच की तैयारी पर भी बोले