आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Srh vs RR) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने गेंदबाजी का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को पहला झटका जल्द ही लगा. लेकिन इसके बाद जोस बटलर (Jos buttler) ने कप्तान संजू सैमसन के साथ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा.
मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए बटलर
जोस बटलर (Jos buttler) राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेट बचाने काम करने के साथ ही उन्होंने जमकर रन भी बटोरे. महज 64 गेंद पर उन्होंने 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 124 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बटलर की इस पारी के बदौलत राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया था.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत ही बेहद खराब रही. मनीष पांडे के विकेट का पतन होने के बाद टीम का एक भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका. टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी फेल होने के बाद निचले स्तर पर भी एक भी खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले और 55 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया. राजस्थान ने जीत के बाद बटलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया.
अपनी बल्लेबाजी प्लानिंग को लेकर बटलर ने कही बड़ी बात
मैन ऑफ द मैच घोषित होनं के बाद जोस बटलर (Jos buttler) ने अपनी इस बेहतरीन शतकीय पारी के पीछे की रणनीति का खुलासा करते हुए कई बड़ी बातें बताई. उन्होंने अपने बल्लेबाजी अंदाज के बारे में बात करते हुए कहा कि,
"मुझे लगता है कि कभी-कभी आपको अपने अहंकार को निगलना पड़ता है जब आप एकदम सही संपर्क में नहीं होते हैं. ऐसे में आपको खुद को एक समय देना होता है और अपना रास्ता खुद ही खोजना पड़ता है".
आगे अपनी बाते को जारी रखते हुए जोस बटलर ने कहा कि,
"मैंने टिके रहने और इस पर विश्वास को बनाए रखने की कोशिश की कि, कुछ तो क्लिक करेगा. यह एक छोटा सा मैदान है. आपकी ओर से सामना की जाने वाली ज्यादा गेंदें अंत में अधिक रन बना सकती हैं. यह आईपीएल का जैसा टूर्नामेंट है और इसमें सिलसिलेवार से कई खिलाड़ियों ने अपनी ताकत को दिखाया है".
पिछले मैचों की गलतियां आगे के मैच में सुधार सकते हैं
आगे इसी सिलसिले में योगदार देने के बारे में बात करते हुए जोस बटलर (Jos buttler) ने कहा कि,
"टीम के लिए जो मैनें प्रदर्शन किया, उस पर मुझे गर्व है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन, उम्मीद है कि अपने और टीम के लिए हम इस टूर्नामेंट के पहले मैच में जो नहीं कर सके वो हम आगे के मुकाबलों में कर सकते हैं".