"मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी...", न्यूज़ीलैंड से मिली शर्मनाक हार नहीं पचा पाए जोस बटलर, बताया इंग्लैंड से कहां हुई चूक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी...", न्यूज़ीलैंड से मिली शर्मनाक हार नहीं पचा पाए Jos Buttler, बताया इंग्लैंड से कहां हुई चूक

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुक़ाबला खेला गया। इसमें कीवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। वहीं, ये मुक़ाबला गंवा देने के बाद जोस बटलर बौखलाए हुए नज़र आए। इसके चलते उन्होंने (Jos Buttler) मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान उल-जुलूल बयान दिया।

Jos Buttler ने हार के बाद दिया अजीबोगरीब बयान

Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Buttler) ने मैच प्रेज़ेंटेशन के दौरान कहा कि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है और ये हमारी पहली शिकस्त है। साथ ही उनका कहना है कि उनके लिए न्यूज़ीलैंड टीम की बल्लेबाज़ी को समझ पाना काफ़ी मुश्किल है। उन्होंने कहा,

“आज का दिन हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा। न्यूज़ीलैंड ने बहुत बुरी तरह हराया और कड़ी हार झेलनी पड़ी। हालांकि, यह लंबे टूर्नामेंट में अभी भी एक हार है। मुझे लगता है कि हमारी टीम में बहुत से खिलाड़ियों ने बहुत अधिक क्रिकेट खेला है। हमने पहले भी टीमों को इस तरह से हराया है और हम पहले भी ऐसे नतीजों के अंत में रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसको समझ पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि हमारा लक्ष्य 330 के आसपास था। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और मुझे लगता है कि दूसरी पारी में यह और भी बेहतर हो गया। उन्हें जो शुरुआत मिली उससे किसी भी तरह का दबाव बनाना कठिन है।”

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

टीम के प्रदर्शन से निराश हुए Jos Buttler

publive-image

जोस बटलर (Jos Buttler) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह अपने प्लान पर सही तरह से खड़े नहीं उतर पाए। उन्होंने बताया,

“हम अपने प्लान पर सही तरह से खड़े नहीं उतर पाए। उनमें से कुछ को आउट करने के लिए सही शॉट नहीं लगाए गए। हम इसे सकारात्मक रखेंगे, हम अपने तरीके से खेलते रहेंगे। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ बहुत अच्छे शॉट खेले और उन्हें इसका फायदा मिला। कॉनवे जैसे खिलाड़ी ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला, लेकिन उसने बहुत तेजी से रन बनाए। यही हाल रचिन रवींद्र का भी है। दोनों खिलाड़ियों ने  शानदार साझेदारी की और हम सभी हार गए। रोशनी में और भी बेहतर तरीके से स्किड हुआ, इसलिए हम गेंदबाजी भी करना चाहते थे।”

Jos Buttler ने बेन स्टोक्स की इंजरी की दी अपडेट

Ben Stokes

गौरतलब है कि जोस बटलर ने आगे कहा कि उनको लगता है कि जो रूट अपनी पुरानी फ़ॉर्म में वापस आ गए हैं। उनका कहना है कि जो रूट किसी भी प्रारूप में खेल सकते हैं क्योंकि वह रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स अर्धशतक ठोंकने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। उन्होंने 77 रन की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ बता दें कि जोस बटलर ने बेन स्टोक्स की इंजरी के बारे में भी अपडेट दी। उन्होंने कहा कि टीम को इंतजार है कि वह कब तक वापसी करेंगे। उन्होंने बताया कि बेन स्टोक्स फिजियो के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ben stokes jos buttler ICC World Cup 2023 NZ vs ENG 2023