MI vs RR: Jos Buttler ने ताबड़तोड़ अंदाज में जड़ा IPL का दूसरा शतक, फैंस की बधाईयों का लगा तांता

Published - 02 Apr 2022, 11:45 AM

Jos Buttler scored a century against Mumbai

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक और इतिहास रच दिया है. इस सीजन में शतक लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनके इस निर्णय पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (Jos Buttler) ने पानी फेर दिया. यशस्वी जायसवाल और पडिक्कल के बल्ले से भले ही कुछ खास पारनी नहीं निकली. लेकिन, बटलर ने इस कमी को खलने नहीं दिया और जोरदार शतक जड़ दिया है.

मुंबई के खिलाफ शतक ठोक कर छाए बटलर

 Jos Buttler

दरअसल पहले ओवर से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी थी. पिछले मैच में बेहद किफायती गेंदबाज साबित रहे बासिल थंपी को भी इस अंग्रेजी बल्लेबाज ने नहीं बख्शा. उन्होंने मैदान के चारों तरफ जमकर रन बटोरे. हर शॉट उनके हिट भी साबित हुए.

जोस बटलर (Jos Buttler) की ये शतकीय पारी काफी प्रभावित करने वाली रही. उन्होंने आज के मैच में साबित कर दिया कि वो अकेले की बदौलत विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं और टीम को बेहतरीन शुरूआत देने के साथ स्कोरबोर्ड को भी मजबूत कर सकते हैं. 19वें ओवर की पहली गेंद पर जोस ने अपना शतक जसप्रीत बुमराह की स्पेल में पूरा किया. उनकी इस शतकीय पारी पर फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं और मुंबई के खिलाड़ी ट्रोल हो रहे हैं.

Jos Buttler को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Paritosh_2016/status/1510217082532630531?s=20&t=Gkb8x_L0h3dAhkBWC5__mg

https://twitter.com/tharungstars/status/1510219397008445444?s=20&t=Gkb8x_L0h3dAhkBWC5__mg

Tagged:

IPL 2022 MI vs RR jos buttler Jos Buttler century against MI Jos Buttler century