rr vs mi

IPL 2022 का 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस डबल हेडर मुकाबले में जब दोनों टीमों के कप्तान संजू सैमसन और रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान पर उतरे। तो सिक्का उछला तो MI के पक्ष में गिरा। जहां, टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप राजस्थान की टीम अब पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी

MI vs RR के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस मैच में टॉस के लिए जब रोहित शर्मा और संजू सैमसन मैदान पर उतरे, तो सिक्का हिटमैन के पक्ष में गिरा। जहां, उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप अब पहले बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स पहले मैदान पर उतरेगी।

दोपहर में हो रहे इस मैच में ड्यू फैक्टर तो नहीं होगा, लेकिन डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है, तो ऐसे में अब राजस्थान की टीम बड़ा टोटल बनाना चाहेगी। प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो MI ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि संजू सैमसन ने नाथन कूल्टर नाइल की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच इस सीजन का 9वां मुकाबला मुंबई के डावाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार की दोपहर में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों का आमना-सामना 25 बार हुआ है. इनमें से 13 बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को जीत हासिल हुई है.

वहीं 11 बार राजस्थान टीम ने जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबले का को नतीजा नहीं निकला है. हेड टू हेड के मुताबिक मुंबई का पलड़ा भारी रहने वाला है. लेकिन, मेगा नीलामी के बाद जिस तरह से फ्रेंचाइजियों के स्क्वॉड में बदलाव हुआ है उसके मुताबिक ये मैच काफी मुश्किल होने वाला है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी