"जो भी हो रहा है", श्रीलंका से शर्मनाक हार पर फूटा जोस बटलर का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जो भी हो रहा है", श्रीलंका से शर्मनाक हार पर फूटा Jos Buttler का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। भारत में जारी इस टूर्नामेंट में इंग्लिश खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं, 26 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की टीम ने 33.2 ओवर में 156 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में ही दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस हार से कप्तान जोस बटलर काफी निराश हुए। इसके बावजूद वह (Jos Buttler) अपनी टीम को डिफ़ेंड करते नजर आए।

Jos Buttler हुए अपने प्रदर्शन से निराश 

Jos Buttler

श्रीलंका के खिलाफ कड़ी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उनका मानना है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके। जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा,

"यह अविश्वसनीय रूप से कठिन और निराशाजनक टूर्नामेंट रहा है। मैं अपने आप से और खिलाड़ियों से निराश हूं कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। फिलहाल इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। वास्तव में टीम के प्रयासों को दोष नहीं दिया जा सकता, लेकिन हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गए हैं। एक कप्तान के तौर पर आप आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं और मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रह गया हूं।" 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Jos Buttler ने अपने खिलाड़ियों किया समर्थन 

publive-image

जोस बटलर (Jos Buttler) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह भले ही अपने प्रदर्शन से निराश हैं, लेकिन उन्हें अपनी टीम से कोई शिकायत नहीं है। कप्तान ने दावा किया,

"मुझे लगता है कि शायद यह सबसे बड़ी निराशा है, कि हम अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पीछे रह गए हैं। टीम में बहुत सारे अनुभवी क्रिकेटर मौजूद हैं। आप रातोरात एक बुरी टीम नहीं बन जाते। चयन एक ऐसी चीज़ है जिसके अनुरूप आप रहना चाहते हैं। चयन हमारी समस्या नहीं रही है। बहुत सारे विकेट गिरे, जो रूट का रन आउट हुए। आप हमारी टीम से इस तरह की गलतियाँ नहीं देखते हैं। साझेदारी नहीं बना पा रहे हैं। बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं हो रहा है। बाकी मैचों में हम अच्छी क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं।"

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम 33.2 ओवर में ही 156 रन ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका और सदीरा समरविक्रम की अर्धशतकीय पारी की मदद से 25.4 ओवर में 160 रन बना दिए और 8 विकेट से मैच पर कब्जा किया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

jos buttler ENG vs SL World Cup 2023 ENG vs SL 2023