World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया 30 अगस्त से एशिया कप में हिस्सा लेने जा रही है. भारतीय टीम विश्व कप की तैयारी के तौर पर ले सकती है. लेकिन इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि ICC के आगामी इमेंट में संन्यास ले चुके खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. इस बाद का खुलासा खुद कप्तान ने किया है.
World Cup 2023 में संन्यास ले चुके खिलाड़ी की होगी वापसी?
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गए है. इंग्लैंड की टीम तो इस मंगलवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा करने वाली है. लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) सुर्खियों में आए गए हैं.
बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स की भी वापसी हो सकती है. क्योंकि इससे पहले मोईन अली भी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं. इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मोड ने डेली स्पोर्ट मेल में खुलासा करते हुए कहा,
“जोस अपनी तरफ से बेन स्टोक्स से जरूर बात करेंगे. हम भी यह देखेंगे कि बेन इसमें दिलचस्पी रखते हैं या नहीं. हमें नहीं पता कि वह क्या करेंगे लेकिन हमने अभी भी आस बनाए रखी है. “हम उनके वापसी को लेकर प्लान कर रहे हैं. हमें उन्हें खुद को प्रूव करने के लिए मौके देने होंगे.”
बेन स्टोक्स ODI से ले चुके हैं संन्यास
इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पिछले साल 2023 में जुलाई में एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से 104 वनडे मैचों में हिस्सा लिया. वह 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए थे. अगर मौजूदा कप्तान जोस बलटर आगामी विश्व कप के लिए बेन स्टोक्स का रिटारमेंट वापस दिलाने में सफल हो जाते हैं तो स्टोक्स इंग्लैंड के लिए बड़ा रोल साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने कप्तानी में रचा इतिहास, 1 जीत से धोनी-विराट से निकले आगे, ऐसा करने वाले बने दूसरे कप्तान