Jos Buttler: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 12 इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने धमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 69 रनों से रौंद दिया. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम का निराशजनक प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से हारने के बाद कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler)प्रेस कॉन्फेंस का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपनी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपनी हार के बाद बटलर ने पिच को ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया
गेंद रुक कर आ रही थी- Jos Buttler
अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद बटलर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला गलत माना और साथ ही उन्होंने दिल्ली की विकेट को भी दोषी ठहराया. अंग्रेज कप्तान ने कहा,
"टॉस जीतना और इतने सारे रन देना निराशाजनक है, लेग साइड पर पहली गेंद चूकने से माहौल तैयार हो गया. अफगानिस्तान को श्रेय, उन्होंने आज हमें मात दे दी.हम बल्ले और गेंद दोनों के साथ उस स्तर पर नहीं थे जैसा हम चाहते थे. उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं, ओस उतनी नहीं आई जितनी हमें उम्मीद थी, गेंद भी थोड़ी रुकी रही. उन्होंने बिल्कुल सीधी गेंदबाजी की और स्टंप्स को बरकरार रखा, हम उतने अच्छे नहीं थे. आपको इन पराजयों को दुख देने देना होगा, चीजों से इतनी जल्दी उबरने का कोई मतलब नहीं है."
ENG vs AFG मैच का हाल
जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, जो उन्हें काफी महंगा पड़ा गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान ने 10 विकेट खोकर 284 रनों का स्कोर खड़ा किया था. अफगान की ओर से रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 215 रनों पर ही सिमट गई. हैरी ब्रुक को छोड़ कर किसी भी बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड के लिए अधिक रन नही बनाए. ब्रुक ने 61 गेंद में 66 रनों की पारी खेली, हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
Jos Buttler का फेल हो रहा है बल्ला
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर के हाथों में है, लेकिन वह बार-बार फेल होते जा रहे है. अब तक इंग्लैंड ने तीन मुकाबले खेले है, जिसमें एक भी मैच में बटलर का बल्ला बढ़-चढ़ कर नहीं चला है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में बटलर ने 43 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ बटलर ने 20 रन तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 9 रनों की पारी खेली थी. आने वाले मैच में उन्हें अपने बल्ले से रन बनाने होंगे, नहीं तो इंग्लैंड को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप टीम में केवल समान ढोने आए हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने नहीं दिया है एक भी मौका