गंभीर के कोच बनते ही फूटी जोंटी रोड्स की किस्मत, अब उनकी जगह ये दिग्गज बनेगा फील्डिंग कोच

author-image
Nishant Kumar
New Update
T Dilip , team india, gautam gambhir , jonty rhodes

Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है. इसके बाद सारा फोकस सपोर्ट स्टाफ पर होगा. हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि अगले 5 साल तक गंभीर के साथ बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग कोच कौन होगा. इसी बीच गंभीर ने फील्डिंग के लिए जोंटी रोड्स का नाम सुझाया था. लेकिन, बीसीसीआई ने इसे खारिज कर दिया और गंभीर को झटका दे दिया. लेकिन अब उनकी जगह एक भारतीय दिग्गज का ये पद संभालने को लेकर नाम सामने आ रहा है.

Gautam Gambhir के कोच बनते ही जोंटी रोड्स की फूटी किस्मत

  • बीसीसीआई ने जब से गौती को टीम इंडिया के हेड कोच की कमान सौंपी है तब से एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपना सपोर्ट स्टाफ चुनने की भी इजाजत होगी. लेकिन बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच के तौर पर पूर्व भारतीय ओपनर और हेड कोच  गंभीर की पहली पसंद को बोर्ड ने खारिज कर दिया है.
  • गंभीर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
  • हालांकि, बीसीसीआईए ने विनय कुमार के नाम पर दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बाद बोर्ड ने गंभीर के फील्डिंग कोच के तौर पर जोंटी रोड्स को भी खारिज कर दिया है.

विदेशी कोच नहीं चाहती बीसीसीआई

  • हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक  जोंटी रोड्स के नाम पर चर्चा हुई.
  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनका नाम सुझाया. सूत्रों ने बताया कि रोड्स की गुणवत्ता के बारे में कोई संदेह नहीं है.
  • आज भी उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में होती है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज इस वक्त आईपीएल में कई टीमों के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं.
  •   उन्होंने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स में काम किया है.   लेकिन बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ में किसी विदेशी को कोच नियुक्त करने को इच्छुक नहीं है.
  • पिछले सात वर्षों से भारत पूरी तरह से स्वदेशी सहायक कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है और बीसीसीआई कुछ भी बदलाव नहीं करना चाहता.

टी दिलीप के लिए खुले दरवाजे

  • गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा सुझाए गए नाम का बीसीसीआई द्वारा विचार नहीं करने के बाद एक बार फिर टी दिलीप के लिए फिर से दरवाजे खुल गए हैं.
  • दिलीप ने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम के साथ उल्लेखनीय काम किया है.
  • ऐसे में क्या बीसीसीआई उनके नाम पुनः विचार करेगी. ये देखने वाली बात होगी.
  • गोरतलब ही कि राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्बरे और क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप थे.
  • इन सभी का कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो गया
  • ऐसे में टीम इंडिया नए सपोर्ट स्टाफ की तलाश कर रही है.  अब कौन इस पद्द पर आएगा ये देखन दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के सामने अपनी मनमानी चला रही BCCI, हेड कोच के रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं मान रही ये बात

Gautam Gambhir team india JONTY RHODES T. Dilip