SA vs IND: वनडे सीरीज के एक भी मैच नहीं खेलेंगे कगीसो रबाडा, वजह आई सामने

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA, Kagiso Rabada

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। लेकिन इस सीरीज के शुरु होने से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इस सीरीज के एक भी मैच नहीं खेलने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद साउथ अफ्रीका ने की है। वह आने वाली सीरीज के लिए उन्हें फिट रखना चाहते हैं। इसलिए इतना बड़ा फैसला लिया गया है।

ODI सीरीज नहींं खेलेंगे Kagiso Rabada

IND vs SA, Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज Kagiso Rabada को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने कहा,

‘‘तेज गेंदबाज Kagiso Rabada को भारत के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला से विश्राम दिया गया है, क्योंकि पिछले कुछ समय से उन पर काम का बोझ अधिक है और हम उन्हें अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह तरोताजा चाहते हैं.’’

Jonty Rhodes ने रबाडा को बताया बेहतर गेंदबाज

Jonty Rhodes

दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने खेल के तीनों प्रारूपों में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की बहुत प्रशंसा की. उनका मानना है कि रबाडा डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और वर्नोन फिलेंडर के बाद संक्रमणकालीन समय में साउथ अफ्रीका टीम के लिए बेहतर योगदान दे रहे हैं. 25 वर्षीय गेंदबाज कगिसो रबाडा ने  दक्षिण अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट मैच खेले हैं.  जिसमें उन्होंने 22.4 के आश्चर्यजनक औसत से 233 विकेट लिए हैं. पिछले कुछ वर्षों में, दक्षिण अफ्रीका ने बड़े मैचों में महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए रबाडा पर बहुत अधिक निर्भर किया है.

"मेरे लिए रबाडा जैसा कोई व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका में खेल का असली लीजेंड बनने जा रहा है. मुझे लगता है कि रबाडा (दक्षिण अफ्रीका के भविष्य के दिग्गज) के लिए, वह एक युवा तेज गेंदबाज है, जिस पर वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

'खेल के टीनों फॉर्मेट में फिट है रबाडा'

Kagiso Rabada bowled 41 no balls against India-2021-2022

दक्षिण अफ्रीका के एक पेशेवर क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने अपनी कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को खेल के तीनों फॉर्मेट बढ़िया बताया हैं. उन्होने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के अलावा, रबाडा सीमित ओवरों के प्रारूप में भी दक्षिण अफ्रीका के लिए एक अच्छे गेंदबाज रहे हैं. जहां उन्होंने अब तक एकदिवसीय मैचों में 126 और टी20ई में 49 विकेट लिए हैं. भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में, रबाडा 20 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की 2-1 श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

JONTY RHODES IND VS SA Cricket South Africa