IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है। 31 मार्च से क्रिकेट के महाकुम्भ का आरंभ हो जाएगा। जिसका पहला मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी टीमों के दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाईजी के साथ जुड़ चुके हैं। लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लग चुका है। क्योंकि इस टीम के धाकड़ ओपनर आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं, जिस पर उन्होंने लगभग 7 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की थी।
यह स्टार ओपनर IPL 2023 से हुआ बाहर
पिछले साल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आगामी सीजन से बाहर हो चुके हैं। फ्रेंचाईजी ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में उन पर 6.75 करोड़ की बड़ी राशि खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। इस सीजन में भी वह शुरुआती कुछ मुकाबलों में नदारद रहे थे।
वहीं अब जॉनी ने आईपीएल 2023 से नाम वापसी लेने का फैसला कर लिया था। जिसके पीछे का कारण ये है कि वह इस साल होने वाली एशेज सीरीज के लिए पूरी तरह से खुद को फिट रखना चाहते हैं। आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 से पहले जॉनी (Jonny Bairstow) चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने क्रिकेट से दूरी भी बना ली थी।
Bairstow is set to miss the IPL 2023 to focus on his recovery & Ashes.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 21, 2023
यह भी पढ़ें - हारकर भी RCB ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस का खेल, स्मृति मंधाना की एक चाल ने हरमनप्रीत कौर को दिया जोर का झटका
IPL के सफल बल्लेबाज है Jonny Bairstow
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाजों में से एक है। पिछले साल पंजाब किंग्स के साथ जुडने से पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। जहां डेविड वॉर्नर के साथ उनकी सलामी जोड़ी टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक जोड़ी में से एक थी। हालांकि पंजाब के साथ उनका सीजन कुछ खास नहीं गुजरा था।
उन्होंने आखिरी सीजन में 11 मुकाबले खेलते हुए 23 के मामूली औसत के साथ 253 रन बनाए थे। इसके अलावा जॉनी के अबतक के आईपीएल सफर की बात करें तो वह 2019 से भारतीय लीग का हिस्सा है, अब तक उन्होंने 39 मुकाबलों में 1291 रन बनाए हैं। जिसमें 9 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। इन बेहतरीन आंकड़ों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि उनका ना होना पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें - एमएस धोनी नहीं बल्कि इनकी वजह से रोहित बने दुनिया के नंबर-1 ओपनर, खुद हिटमैन ने किया चौंकाने वाला खुलासा