'मुझे तीनों फॉर्मेट में खेलना पसंद है' स्टोक्स के संन्यास पर जॉनी बेयरस्टो ने दिया बड़ा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"वो कब चुप रहना सीखेंगे..." कोहली के स्लेजिंग पर बेयरस्टो ने किया था ऐसा कमेंट, एंडरसन ने खुद किया खुलासा

Jonny Bairstow: स्टार इंग्लैंड बल्लेबाज बेन स्टोक्स के बढ़ते वर्कलोड के चलते अचानक संन्यास लेने ने वनडे क्रिकेट को सुर्खियों में ला दिया है। जब से उन्होंने संन्यास लिया तब ही से आए दिन वनडे क्रिकेट को लेकर कोई ना कोई बयान आ रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भी हाल ही में वनडे क्रिकेट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह कोई विकल्प नहीं चुनेंगे। उनका कहना है कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे और अपना बेस्ट देंगे।

Jonny Bairstow ने अपने वनडे करियर के फ्यूचर को लेकर दिया बयान

Jonny Bairstow

इस समय फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम बल्लेबाज बेयरस्टो ने स्काई क्रिकेट से कहा कि वह इस समय खुद को चुनाव करते हुए नहीं देखते हैं और जब तक तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं तब तक वह खेलेंगे। जॉनी ने स्काई क्रिकेट से कहा,

“पिछले कुछ समय से कई सारी चुनौतियां बनी हुई हैं। अगर हम इस टेस्ट समर को देखें तो उसी समय एक वनडे टीम हॉलैंड में थी। यहां तक कि इस समय के आखिर में भी पाकिस्तान में सात टी20 मुकाबले थे जो आखिरी टेस्ट मैच से ओवरलैप हुए। मैं हर एक फॉर्मेट में जितना लंबा हो सके खेलने की कोशिश करूंगा। फ्यूचर में मुझे नहीं लगता कि मैं कोई विकल्प चुनुंगा। मुझे तीनों ही फॉर्मेट का हिस्सा होना पसंद है।”

ODI Cricket और Test Cricket एक जैसे हैं: Jonny Bairstow

Jonny Bairstow

जॉनी बेयरस्टो ने अपनी राय व्यक्त की कि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप शानदार है और इंग्लैंड के सफल विश्व कप रन को याद किया। उनका यह भी मानना ​​है कि 50 ओवर के खेल के बीच के ओवर, जो लाल गेंद के प्रारूप के समान होते हैं, टेस्ट क्रिकेट की नींव के रूप में काम करते हैं। बल्लेबाज ने कहा,

“मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छा प्रारूप है। मुझे यह भी लगता है कि 50 ओवर का क्रिकेट एक तरह से टेस्ट क्रिकेट में एक कदम है। आपको अधिक समय तक काम करना पड़ता है, आपको कभी-कभी कठिन दौर से गुजरना पड़ता है और अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने पड़ते हैं। बीच के ओवर, विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट की तरह हैं।”

इस गर्मी में, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। इस गर्मी में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में बेयरस्टो ने अब तक 614 रन बनाए हैं। बेन स्टोक्स के संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट पर सवाल उठ रहे हैं। वसीम अकरम और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गजों के मुताबिक वनडे क्रिकेट खत्म हो रहा है।

ben stokes England Cricket Team Jonny Bairstow