जॉनी बेयरस्टो ने चुने T20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ 3 बल्लेबाज, रोहित-विराट नहीं इस भारतीय का लिया नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jonny Bairstow ने चुने T20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ 3 बल्लेबाज, रोहित-विराट नहीं इस भारतीय का लिया नाम

Jonny Bairstow: टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा और तेज़ फॉर्मेट है. यहां बल्लेबाज को पहली ही गेंद से शॉट मारकर खुद को गेम में लाना होता है, नहीं तो पता ही नहीं चलता कि गेम कब हाथ से निकल जाएगा. टी20 फॉर्मेट में अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलना एक बल्लेबाज के लिए जरूरी है.

अगर टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की गिनती करें तो ऐसे कुछ ही खिलाड़ी होंगे, जो इस फॉर्मेट में बिल्कुल फिट बैठेंगे. इसी कड़ी में अब आईपीएल में खेल रहे इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने हाल ही में तीन बल्लेबाजों का चयन किया है, जो टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. आइए आपको बताते हैं कि इनमें से कौन से खिलाड़ी हैं।

Jonny Bairstow ने दिया बड़ा बयान

  • इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने हाल ही में ईएसपीएन से बात की.
  • इस दौरान जब उनसे टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन का नाम लिया.
  • पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने हाल ही में इन तीनों खिलाड़ियों की तारीफ की है. उनका मानना है कि ये तीनों टी20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.
  • इन तीनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो सूर्य ने हाल ही में पंजाब के खिलाफ 78 रन की पारी खेली थी.

तीनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में

  • सूर्यकुमार ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान 130 रन बने हैं. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं.
  • जोस बटलर ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 2 शतक लगाए हैं. उन्होंने 6 मैचों में 250 रन बनाए हैं.
  • इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरी क्लासेन को बेहतरीन खिलाड़ी बताया. आपको बता दें कि उन्होंने 6 मैचों में 253 रन बनाए हैं.   उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं.
  • क्लासेन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 80 रन रहा है. टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के अलावा इंग्लिश खिलाड़ी से बेस्ट गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जसप्रित बुमराह और डेल स्टेन का नाम लिया.
View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

जसप्रित बुमराह और डेल स्टेन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया

  • गोरतलब हो कि बुमराह आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
  • वही अगर आईपीएल 2024 में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के प्रदर्शन कि बात करे तो उनका प्रदर्शन अबतक खराब रहा है.
  • वह काफी समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में बल्ले से संघर्ष किया और 16 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से कुल 92 रन बनाए

ये भी पढ़ें : जीत के लिए बेईमानी पर उतर आई है मुंबई इंडियंस, पंजाब के खिलाफ DRS देख पकड़ लेंगे माथा, चीटिंग का VIDEO वायरल 

Jonny Bairstow jos buttler Suryakumar Yadav heinrich klaasen