वर्ल्ड कप 2023 की टीम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, रोहित-विराट के सबसे बड़े दुश्मन की स्क्वॉड में हुई एंट्री

Published - 18 Sep 2023, 11:19 AM

jofra archer will be part of the reserve list for england in world cup 2023

World Cup 2023: आईसीसी (ICC) वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup 2023) पुरूष का आयोजन 5 अक्‍टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत के अलग अलग स्‍टेडियम पर करने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही है. चैंपियन बनने के लिए सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. विश्व कप की मेजबानी भारत के हाथो में है, उस लिहाज से खेल पंडितों की पहली पसंद भारतीय टीम है.

हाल ही में एशिया कप का 8वां टाइटल अपने नाम जीतने वाली टीम इंडिया पर पूरी दुनिया की निगाहे गड़ा हैं. लेकिन उससे पहले विश्व कप के स्क्वॉड में बड़ा बदलाव हुआ है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी को टीम में मौका मिला है.

World Cup 2023 से पहले अचानक हुआ टीम में बड़ा फेरबदल

Jofra Archer

विश्व कप के कि लिए क्रिकेट का स्टेज 5 अक्‍टूबर 2023 से भारत में सजने जा रहा है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर ली है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. जबकि हैरी ब्रूक को विश्व कप टीम में मिला. वहीं अब ECB ने स्क्वॉड में बड़ा प्रतिवर्तन करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को विश्व कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.

विराट और रोहित के दुश्मन को मिली टीम में जगह

Jofra Archer
Jofra Archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) लंबे समय से इंजरी का शिकार है. जिसके वजह से वह इंग्लिश टीम से बाहर चल रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वापसी की. लेकिन उनकी बॉलिंग में वह दमखम नजर नहीं आया जिसके लिए वह जाने जाते हैं.

हाल में उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह बिना किसी परेशानी से गेंदबाजी कर रहे थे. यानि जोफ्रा आर्चर अपने आप को फिट महसूस कर रहे हैं. यही कारण है कि क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह विश्व कप में गेंदबाजी करते या नहीं. अगर वर्ल्‍ड कप 2023 (World Cup 2023) में वह गेंदबाजी करते हैं तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ी: जोफ्रा आर्चर

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को किया तैयार, अब विरोधियों की उड़ाएगा नींद, खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Tagged:

World Cup 2023 jofra archer Rohit Sharma Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.