Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से हिस्सा ले रहे रोहित शर्मा इन दिनों चर्चा में है. रोहित ने हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टार स्पोर्ट्स को लेकर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि चैनल ने उनके मना करने के बाद भी उनकी निजी बातचीत को ऑन एयर कर दिया.
इस मामले में रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को सरेआम खरी खोटी सुनाई थी. जिसके बाद स्टार ने भी अपने पक्ष में सफाई दी थी और हिटमैन के लगाए आरोप का खंडन किया था. हालांकि अब इस मामले में एमआई के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर की एंट्री हुई है. उन्होंने रोहित का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट साझा की है.
Rohit Sharma का वीडियो हुआ था वायरल
- दरअसल कुछ दिन पहले रोहित शर्मा और अभिषेक नायर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे कोलाकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर से मुंबई और अपने भविष्य को लेकर बात कर रहे थे.
- इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बाद में मुंबई इंडियंस ने इस मामले में सफाई दी थी कि रोहित की बातों को गलत ढंग से दिखाया गया है.
Rohit Sharma ने स्टार स्पोर्टस पर लगाए आरोप
- अभिषेक और रोहित की वीडियो वायरल होने के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमे हिटमैन स्टार स्पोर्ट्स के कैमरा पर्सन से ऑडियो बंद करने की अपील कर रहे है.
- अब इस वीडियो को स्टार ने अपने चैनल पर ऑन एयर कर दिया. जिसके बाद रोहित भड़क उठे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और स्टार स्पोर्ट्स पर कटाक्ष किया. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से लिखा,
- “क्रिकेटरों की जिंदगी इतनी दखलंदाज़ी वाली हो गई है कि कैमरे अब हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं जो हम अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ, प्रशिक्षण के दौरान या मैच के दिनों में एकांत में कर रहे हैं.
- स्टार स्पोर्ट्स से मेरी बातचीत को रिकॉर्ड न करने के लिए कहने के बावजूद, इसे ऑन एयर किया गया, जो गोपनीयता का उल्लंघन है. विशिष्ट सामग्री प्राप्त करने और केवल विचारों और जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता एक दिन प्रशंसकों, क्रिकेटरों और क्रिकेट के बीच के विश्वास को तोड़ देगी”
- रोहित की इस पोस्ट के बाद स्टार ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि चैनल ने रोहित शर्मा की निजी बातचीत को ऑन एयर नहीं किया था.
जोफ्रा आर्चर ने रोहित को दिया समर्थन
- रोहित शर्मा की अब इस बात चीत को इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने समर्थन किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोहित की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया है.
- आर्चर से पहले रोहित और स्टार स्पोर्ट्स के बीच चल रहे विवाद पर कई खिलाड़ी अपनी प्रतिक्रिया साझा कर चुके हैं.
Jofra Archer's Instagram story of Rohit Sharma's tweet on privacy. pic.twitter.com/pHwNSpKSuy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2024
ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी