"ये सब पागलपन है", अपने बारे में 'गंदी' अफवाह फैलने पर जोफ्रा आर्चर को आया भयंकर गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

author-image
Nishant Kumar
New Update
अपने बारे में 'गंदी' अफवाह फैलने पर Jofra Archer को आया भयंकर गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Jofra Archer: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन खबरों पर जोरदार खंडन किया हैं, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने बेल्जियम में कोहनी की सर्जरी कराने के लिए सीजन के बीच में ही मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया था। बता दें कि आर्चर गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमआई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उनकी फिटनेस और अनुपलब्धता के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थीं। हाल की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इंग्लिश पेसर ने बेल्जियम में अपनी बाईं कोहनी की सर्जरी करवाई हैं।

Jofra Archer ने किया ट्वीट

publive-image

इसी वजह से वो मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन मैचों के दौरान जोफ्रा आर्चर नहीं खेले थे, उस दौरान वे बेल्जियम गए थे। वहां उनकी एक छोटी सी सर्जरी हुई और फिर वे वापस लौट आए। अब इस पूरे  मामले पर आर्चर ने जवाब दिया हैं और सर्जरी के लिए बेल्जियम जानें खबरों का खंडन किया हैं। खबर आने के बाद आर्चर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, "तथ्यों को जाने बिना और मेरी सहमति के बिना एक लेख प्रकाशित करना पागलपन है। जो कोई भी रिपोर्टर आप को इस पर शर्म करनी चाहिए है, एक खिलाड़ी के लिए पहले से ही चिंताजनक और परेशानी वाला समय है और आप इसे अपने निजी लाभ के लिए इस्तेमाल करते हैं, यह आप जैसे लोग हैं जो समस्या हैं।"

जोफ्रा आर्चर नहीं कर पा रहे प्रदर्शन

publive-image

मालूम हो कि आर्चर लंबे समय से अपनी कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं और लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने के बाद ही उन्हें आईपीएल 2023 में मैदान पर वापसी की हैं। हालांकि वह अपने कद अनुरूप प्रदर्शन नहीं दिखा पा रह हैं। आरसीबी के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में बिना विकेट लिए लोटे और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में एमआई को उम्मीद होगी कि जोफ्रा आर्चर शेष सात मैचों में से अधिकांश खेलेंगे क्योंकि वे पहले से ही जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रहे हैं, जो चोट के चलते आईपीएल 2023 में पहले से ही बाहर हैं।

मुंबई इंडियंस को लगातार मैच जीतने की जरूरत

Jofra Archer doubtful for mi vs csk IPL 2023

आपको बता दें कि फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में अपने पहले सात मैचों में से केवल तीन जीते हैं। अगर वे उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी हैं तो उन्हें जीत की राह पर लौटना होगा। बता दें कि फ्रेंचाइजी पिछले सीजन भी साल अंक तालिका में दसवें स्थान पर रही थी। MI (Mumbai Indians) का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रविवार, 30 अप्रैल को घर में होगा।

Mumbai Indians IPL 2023 CRICKET NEWS IN HINDI