जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 से होते हैं बाहर, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते रिप्लेस

author-image
Ashish Yadav
New Update
जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 से होते हैं बाहर, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते रिप्लेस

आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा, दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से आगामी सीजन के कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। जोफ्रा आर्चर का शुरुआती कुछ मैचों में नहीं होना राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

राजस्थान रॉयल्स जोफ्रा आर्चर के अनुपस्थति में किसी ऐसे क्रिकेटर को टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी जो संकटमोचक की भूमिका निभा सकता हो। इसी क्रम में हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अगर जोफ्रा आर्चर बाहर होते हैं, तो राजस्थान टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

3 क्रिकेटर जो आर्चर को कर सकते हैं रिप्लेस

ब्लेयर टिकनर

publive-image

जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड के ब्लेयर टिकनर राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अगर टिकनर के मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन पर नजर डाले तो सुपर स्मैश टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 11 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

ब्लेयर टिकनर के गेंदबाजी की बात करें तो वह काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। राजस्थान रॉयल्स को आगामी सीजन के 5 मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं और वहां पर टिकनर काफी उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं। अगर उनके पूरे टी-20 क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने कुल 56 मैच खेले, उन्हे कुल 84 विकेट मिले।

बिली स्टैनलेक

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक भी आर्चर का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। अगर उनके गेंदबाजी की बात करें तो वह लगातार 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में जोफ्रा आर्चर के विकल्प के तौर पर वो भी काफी बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डाले तो वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं। उन्हें 6 आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला था इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट झटके। राजस्थान रॉयल्स को आगामी सीजन के 4 मुकाबले दिल्ली में खेलने हैं और वहां पर स्टैनलेक काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।

जेसन बेहरनडॉर्फ

publive-image

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी जोफ्रा आर्चर की जगह जेसन बेहरनडॉर्फ को भी साइन कर सकती है। यह तेज गेंदबाज नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं साथ ही उन्हें भारतीय कंडीशंस में खेलने का अनुभव भी है।

आईपीएल 2019 के दौरान जेसन बेहरनडॉर्फ मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, इस दौरान उन्होंने कुल 5 मैच खेले, जिसमें उन्हे 5 विकेट मिले। अगर उनके पूरे करियर की बात करे तो बेहरनडॉर्फ ने अभी तक 79 टी20 मुकाबलों में 7.20  की इकॉनमी से कुल 90 विकेट चटकाए हैं।

पिछले सीजन  बिग बैश लीग में भी उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था, उन्होंने 16 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं और यहां भी उनका इकॉनमी रेट 7.03 का रहा है। बेहरनडॉर्फ के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक कुल 7 टी-20 मैचों की 6 पारियों में 7 विकेट झटके।

जेसन बेहरनडॉर्फ ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ एम चितम्बरम स्टेडियम में खेला था, इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 17 रन खर्च करके 1 विकेट झटके थे। उन्हे इस मैच में शिखर धवन का विकेट मिला था। उम्मीद है कि अगर आईपीएल में उन्हे मौका मिले तो राजस्थान रॉयल्स के लिए वह बेहतरीन कर सकते हैं।

जेसन बेहरनडॉर्फ