भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गयी, जिसमें हर क्रिकेटर अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसकी की वजह है 9 अप्रैल से शुरु हो रहा भारत का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट आईपीएल 2021 का 14वां सीजन।
दरअसल हर क्रिकेट प्रेमी को पूरी उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले, खासकर इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में 2021 में भी शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे। लेकिन तीन ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी भी हैं, जो भारत के खिलाफ तो टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वो आईपीएल 2021 में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
वो इंग्लैंड के खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 में नहीं आएंगे नज़र
हम इस आर्टिकल में आपको इंग्लैंड के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत के खिलाफ तो टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2021 वो खेलते हुए नहीं देखेंगे जाएंगे
#3, मार्क वुड
31 साल के मार्क वुड इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, उनकी खासियत है कि वो लगातार 140 क्रिलोमीटर प्रति घंटे से तेज गेदबाजी कर सकते हैं, उनकी इसी खासियत को देखते हुए साल 2018 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी ने उन्हें 1.50 करोड़ का बेस प्राइस देकर खरीदा था। लेकिन 2018 में चेन्नई ने उन्हें 1 ही मैच खेलने का मौका दिया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करके 12.25 की महंगी इकोनॉमी से 49 रन लुटा दिऐ थे।
हालांकि 2019 के सीजन से पहले चेन्नई ने मार्क वुड को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उनके दो सीजन सूने रहें, लेकिन आईपीएल 2021 की नीलामी उन्होंने अपना नाम 50 लाख के बेस प्राइस के साथ दिया, लेकिन नीलामी से चंद घंटों पहले ही निजी करणों से वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था, इस वजह से उनपर कोई बोली नहीं लग पाई, इसीलिए वो आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।