IPL 2022: MI में शामिल होने के बाद जोफ्रा आर्चर की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, कहा- हमेशा से मेरे दिल के करीब...

Published - 14 Feb 2022, 09:28 AM

Jofra Archer

इंग्लैंड के तेज़ शानदार गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को आईपीएल में अपना नया घर मिल गया है. 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को मोटी रकम देकर अपने स्क्वाड के साथ जोड़ लिया है. जोफ्रा आर्चर का बेस प्राइस इस ऑक्शन में 2 करोड़ था. जिसे मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रूपये देकर खरीदा. इनके पीछे मेगा नीलामी में कई टीमें भागती हुई दिखीं, लेकिन अंत में सबसे बड़ा हाथ मुंबई इंडियंस ने मारा और इस ज़बरदस्त खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया. ऐसे में अब मुंबई इंडियंस को लेकर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बहुत बड़ी बात कही है.

मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद Jofra Archer उत्साहित

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

आपको बता दें कि, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं, जिसके चलते वे कई समय से क्रिकेट से दूर भी हैं. ग़ौरतलब है कि वे मुंबई इंडियंस के लिए इस सीज़न भी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएंगे, ये बात पता होने के बाद भी मुंबई इंडियंस ने इनको इतनी मोटी रकम में इसलिए खरीदा है क्योंकि मुंबई सिर्फ आईपीएल 2022 की ही नहीं बल्कि आने वाले कुछ सालों के लिए तगड़ी टीम तैयार करना चाहती है.

वहीं मुंबई के जोफ्रा आर्चर को खरीदने के बाद, आर्चर ने इस संदर्भ में बहुत बड़ा बयान दिया है. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने खिलाड़ी की इस बयान की वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर मुंबई इंडियन के ऑफिशियल अकाउंट ने शेयर की है. जिसमें उन्होंने कहा,

"मैं मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं, वे एक ऐसी फ्रेंचाइजी रही है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रही है और मैं हमेशा उनके लिए खेलना चाहता था. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे आखिरकार फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का मौका और क्रिकेट के सबसे बड़े सटार्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिला है. वास्तव में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्सुक हूं."

जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में प्रदर्शन

Jofra Archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपना आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2018 में किया था. आर्चर ने उस सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी से सबको खासा प्रभावित किया था. हालांकि आर्चर इससे पहले राजस्थान के अलावा किसी और टीम के लिए आईपीएल में नहीं खेले हैं. लेकिन अब बेहद जल्दी वे मुंबई की नीली और सुनहरी जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.

अगर बात करें, जोफ्रा आर्चर के आईपीएल स्टैट्स की तो, आर्चर ने आईपीएल में अब तक कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 7.13 की अच्छी इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 46 विकेट झटकाए हैं. वहीं इस इंग्लिश खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल में प्रदर्शन 3 विकेट लेकर 15 रन रहा है.

इसके अलावा जोफ्रा बल्लेबाज़ी में भी लंबे-लंबे हिट्स लगाने की अच्छी क्षमता रखते हैं. इन्होंने राजस्थान के लिए कई बार मैच को फिनिश करते हुए अच्छी परियां खेली हैं. आर्चर का आईपीएल में 157.25 का ताबरतोड़ स्ट्राइक रेट. आने वाले समय में जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए खूब क्रिकेट खेलने वाले हैं और साथ ही उनके प्रमुख खिलाड़ी भी होंगे.

Tagged:

IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 ipl Mumbai Indians jofra archer