कमबैक हो तो ऐसा, इंग्लैंड की काली टैक्सी से हुई तुलना, लेकिन इस गेंदबाज ने नहीं मानी हार, वापसी कर ट्रोलर्स को दिया जवाब

Published - 31 Mar 2025, 12:29 PM

Jofra Archer,  rr vs csk  , IPL 2025

Jofra Archer: आईपीएल 2025 का दूसरा मैच रविवार को सीएसके और आरआर के बीच खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 6 रन से जीत लिया। इसमें नीतीश राणा का बहुत अहम योगदान रहा। उन्होंने 82 रन की पारी खेली। राणा ने बल्लेबाजी में कहर बरपाया, वहीं गेंदबाजी में एक ऐसे खिलाड़ी ने कहर बरपाया, जिसने इस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस गेंदबाज ने सीएसके के खिलाफ बेहद धारदार गेंदबाजी की और सभी को हैरान कर दिया। यह कोई और नहीं बल्कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) हैं।

Jofra Archer ने की शानदार वापसी

Mumbai Indians pacer Jofra Archer to be available from IPL 2023

मालूम हो कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने आईपीएल 2025 की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलकर की। इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। खासकर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की जमकर पिटाई हुई। उन्होंने इतने रन दिए कि आईपीएल में किसी भी गेंदबाज ने अपने ओवर में इतने रन नहीं दिए। उन्होंने 76 रन दिए। यह किसी भी गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहा। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 33 रन दिए। केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने आर्चर पर रंगभेदी टिप्पणी की।

आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी

हरभजन सिंह ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को इंग्लैंड की काली टैक्सी तक कह दिया। माना जा रहा था कि खराब फॉर्म के चलते आर्चर यह प्रदर्शन जारी रखेंगे। लेकिन इस गेंदबाज ने हार नहीं मानी और सीएसके के खिलाफ इतिहास रच दिया। दरअसल, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी का दूसरा ओवर मेडन फेंका। इस दौरान उन्होंने रचिन रवींद्र का विकेट भी लिया। आईपीएल 2025 में अब तक कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है। वे अब तक यह कारनामा करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।

तीसरे मैच में 4 की इकॉनमी से रन दिए

अगर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की ऑल ओवर गेंदबाजी की बात करें तो CSK के खिलाफ उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और उनकी इकॉनमी 4 रही। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कितनी किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि पिछले मैच में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने जो वापसी की है, वह कमाल की है।

ये भी पढ़िए: संजू सैमसन के टैलेंट के साथ खिलवाड़ कर रही BCCI! इस वजह से बार-बार लगवा रही दफ्तर का चक्कर

Tagged:

RR vs CSK jofra archer IPL 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर