INDvsENG: टी20 सीरीज में इंग्लैंड के स्टार पेसर पर खेलने पर संशय, खुद कोच ने बताया कारण

author-image
Sonam Gupta
New Update
Jofra Archer

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होने वाला है। ये सीरीज आगामी टी20 विश्व के लिहाज से अहम होने वाली है, इसलिए दोनों ही टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया है कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) T20I सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं।

Jofra Archer की कोहनी में है सूजन

Jofra Archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की कोहनी में लगी चोट की समस्या अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है। इस वजह से उनका भारत के साथ खेली जाने वाली T20I सीरीज का हिस्सा बनना मुश्किल दिख रहा है। टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा,

“जोफ्रा की कोहनी में थोड़ी सूजन है और मेडिकल स्टाफ फिलहाल उस पर नजर बनाए हुए हैं। जाहिर है कि हम उसकी रिकवरी पर नजर बनाए रखेंगे। मेडिकल स्टाफ इस बारे में बात कर रहा है कि हम आगे बढ़ते हुए इससे कैसे निपटेंगे।”

मेडिकल स्टाफ की सलाह से बढ़ेंगे आगे

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने टेस्ट सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें वह 4 विकेट लिए थे। मगर उनकी कोहनी की चोट की समस्या ठीक नहीं हुई। अब इंग्लिश कोच क्रिस सिल्वरवुड ने खुलासा किया है कि आर्चर ने रविवार को ट्रेनिंग की। उन्होंने कहा,

“उसने आज सीमित ओवर स्क्वाड के साथ अभ्यास किया। हम उसकी सेहत पर नजर रखेंगे लेकिन वो आज उसने ट्रेनिंग की। हम मेडिकल स्टाफ की सलाह से आगे बढ़ेंगे।। हम देखेंगे कि हम कहां तक पहुंचते हैं। मैं चाहता हूं कि जोफ्रा हर फॉर्मेट में खेले। मैं चाहता हूं कि उसके टेस्ट करियर काफी लंबा और सफल हो।”

Jofra Archer को लेकर विचार कर रहा इंग्लैंड

Jofra Archer

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) सीमित ओवर में टीम के लिए अहम सदस्य होंगे। वह भारत में आईपीएल भी खेलते हैं, इसलिए उनके पास भारतीय सरजमीं पर गेंदबाजी करने का अच्छा-खासा अनुभव है। सिल्वरवुड ने आगे कहा,

“क्या हम उसके ओवर सीमित कर सकते हैं? ये कुछ ऐसा नहीं है जो हम पहले से बता सकते हैं लेकिन हम आगे चलकर इस बारे में सोचेंगे। फिलहाल मेरे लिए अहम ये है कि जोफ्रा को अपने टेस्ट करियर को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद मिले। मुझे नहीं लगता कि अभी सर्जरी की नौबत आई है। मैं इस बारे में मेडिकल स्टाफ की बात सुनूंगा। मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे इस बात की चिंता है।”

टीम इंडिया जोफ्रा आर्चर भारत बनाम इंग्लैंड क्रिस सिल्वरवुड