फिर चोटिल हुए जोफ्रा आर्चर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी इंग्लैंड की चिंता

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDvsENG: टी20 सीरीज में इंग्लैंड के स्टार पेसर पर खेलने पर संशय, खुद कोच ने बताया कारण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) हाल ही में इंजरी के चलते आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा नहीं बन सके थे। मगर चोट से वापसी करते हुए वह इस वक्त काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, जहां एक बार फिर उन्हें चोट लग गई है। जिसके चलते इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की चिंता बढ़ गई होगी, क्योंकि उन्हें जल्द ही न्यूजीलैंड और फिर भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Jofra Archer को लगी फिर चोट

Jofra Archer

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक लंबे वक्त के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे। दरअसल, वह फिटनेस हासिल कर ससेक्स की ओर से खेल रहे थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लेकिन दूसरी पारी में वह 5  ओवर ही कर सके और उन्होंने कोहनी में सूजन की शिकायत की। के मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा,

"अगर आप आज के दिन को देखें तो वह कल गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आपको ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से पूछना होगा।"

इंजरी के बाद भी मैदान पर उतरना चाहते हैं आर्चर

काउंटी क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ससेक्स के लिए खेलते हैं। अब यदि वह इंजरी के चलते अनुपलब्ध होते हैं, तो यकीनन टीम की तेज गेंदबाजी इकाई को झटका लगेगा। इसपर उन्होंने कहा,

"जब भी जोफ्रा गेंदबाजी नहीं कर पाता है तो एक नेतृत्वकर्ता और टीम के रूप में आप हताश होते हो। लेकिन ऐसा होता है। खेलों में लोग चोटिल होते हैं। यही जीवन है। वह अब भी मैदान पर उतरने का इच्छुक है, क्योंकि वह चाहता है कि ससेक्स जीते। उन्हें(ईसीबी) उसे इस मैच में खेलने की स्वीकृति देनी होगी। वह हमारा खिलाड़ी नहीं है इसलिए उनसे स्वीकृति लेनी होगी।"

इंग्लैंड को 2 जून से खेलनी है टेस्ट सीरीज

Jofra Archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2 जून से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अगस्त में भारत के साथ भी खेलनी है। ऐसे में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का चोटिल होना यकीनन इंग्लैंड के लिए सिरदर्दी बन सकती है। बता दें, आईपीएल 2021 में भी आर्चर चोट के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके थे।

जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स काउंटी क्रिकेट कोरोना वायरस आईपीएल 2021