IPL 2022: 'Jofra Archar को टीम में शामिल करना मुंबई इंडियंस का है मास्टर स्ट्रोक'

Published - 14 Feb 2022, 08:17 AM

जोफ्रा आर्चर ने बताया, आखिर मुंबई इंडियंस ने क्यों लगाई उनपर 8 करोड़ की बड़ी बोली

IPL 2022 Mega Auction में आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archar) को 8 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर सभी को हैरान कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि, आर्चर इतने अच्छे गेंदबाज तो है. तो फिर उनके ख़रीदे जाने को लेकर हैरानी क्यूं? तो, आपको बता दें कि, आर्चर (Jofra Archar) अपनी कोहनी की चोट के कारण इस सीजन में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.

इसके बावजूद मुंबई ने उनके लिए इतने पैसे खर्च किये. जिसके बाद इस मामले पर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब इस कड़ी में एक और नया नाम इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का भी जुड़ गया है.

मुंबई इंडियंस का यह मास्टरस्ट्रोक है: इरफ़ान पठान

Jofra Archar

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ आलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने मुंबई के द्वारा आर्चर (Jofra Archar) को टीम में शामिल किये जाने के फैसले को उनका "मास्टर स्ट्रोक" बताया है. उनके मुताबिक आर्चर के आ जाने से अब मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की कमी पूरी हो जाएगी. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा,

मुंबई इंडियंस की टीम जोफ्रा आर्चर (Jofra Archar) के नाम का इंतजार कर रही थी. ये एक मास्टर स्ट्रोक है. आर्चर को लेकर मुंबई इंडियंस के मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं था. अगर आर्चर एक साल नहीं खेलते हैं तब भी दिक्कत नहीं है. अगली बार बुमराह और आर्चर एक साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. ये उसी तरह होगा जैसे लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह एक साथ गेंदबाजी कर रहे हों

बुमराह और आर्चर करेंगे साथ में गेंदबाजी

Jofra Archar

कोहली की चोट के कारण जोफ्रा आर्चर (Jofra Archar) इस साल आईपीएल का हिस्सा तो नहीं हो पायेंगे. लेकिन, अगले साल जब वो इन सब से उबरकर वापसी करेंगे तो उन्हें उनके साथी के रूप में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मिलेंगे. ये दोनों गेंदबाजों की जोड़ी के सामने बल्लेबाजी करना किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा. आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन जब जोफ्रा आर्चर का नाम आया तो राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) ने सबसे पहले बोली लगाई.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चली खींचतान में हैदराबाद भी कूदी, लेकिन मुंबई ने उनको खरीदने का मन बनाया हुआ था. राजस्थान रॉयल्स अपने पुराने प्लेयर को वापस लाना चाहती थी लेकिन उनके पास उतने पैसे ही नहीं बचे थे, जबकि मुंबई इंडियंस के पास काफी पैसे बचे हुए थे और उसका सही समय पर उन्होंने इस्तेमाल किया और आर्चर को खरीदकर एक बड़ा दांव खेला.

Tagged:

IPL 2022 jasprit bumrah Mumbai Indians Irfan Pathan lasith malinga ipl 2022 mega auction Jofra Archar