INDvsENG: जो रूट का विकेट सेलिब्रेट करते हुए विराट कोहली ने कहा ‘F**k off’, देखें वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। माना जा रहा था कि टॉस जीतकर इंग्लैंड का पड़ला भारी हो जाएगा, लेकिन यहां पासा उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि इंग्लैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रहा है।

जो रूट के विकेट पर विराट का सेलिब्रेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मैदान पर उनके आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर इंग्लिश कप्तान जो रूट अपना विकेट गंवा बैठे और वह सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ये भारत के लिए एक बहुत ही बड़ा व अहम विकेट था, जिसे भारतीय टीम ने सेलिब्रेट किया।

इस दौरान कप्तान विराट कोहली जो रूट के विकेट का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाते दिखे।  रूट के आउट होने के तुरंत बाद, विराट कोहली ने जश्न मनाते हुए कहा, "F ** k off।" विराट ने सौरव गांगुली और ब्रेट ली के अंदाज में विकेट को सेलिब्रेट किया, जैसा वह अपने खेलने के दिनों में किया करते थे।

तीन स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सभी को उम्मीद थी कि तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय टीम में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज हैं।

इस मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाजी इकाई में इशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह हैं। तो वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर पर है।

इंग्लैंड नियमित अंतराल पर गंवा रही है विकेट

विराट कोहली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इंग्लिश टीम पर दबाव बनाए रखा और इंग्लैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती नजर आ रही है।

इंग्लैंड की टीम 100 के स्कोर पर भी नहीं पहुंची और टीम के 8 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। इस वक्त तो पूरी तरह से इस मैच में भारत का पड़ला भारी दिख रहा है। अब तक अक्षर पटेल ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और इशांत शर्मा ने 1 विकेट चटकाया है। वहीं इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 53 रन बनाकर आउट हुएष उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका।

विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड जो रूट