भारत के खिलाफ जो रूट (Joe Root) के नेतृत्व में उतरी इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स टेस्ट को बचाने में नाकामयाब रही. तो वहीं टीम इंडिया ने अपनी आक्रामकता के दम पर इस मुकाबले को 151 रन से अपने नाम कर लिया था. हालांकि इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने भारतीयों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन, उनका प्लान विफल साबित हुआ. इसी बीच अंग्रेजी कप्तान बुद्धवार से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
अनावश्यक बहस में नहीं पड़ेंगे- इंग्लिश कप्तान
दूसरी टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच काफी विवाद भी देखने को मिले थे. भारतीय टीम ने सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है. जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम से ज्यादा आक्रामकता की उम्मीद है. लेकिन, विरोधी कप्तान का कहना है कि, उनकी टीम ने पिछले मुकाबले से सबक सीख लिया और अनावश्यक रूप से किसी बहस में शामिल नहीं होंगे. इस बारे में बातचीत करते हुए जो रूट (Joe Root) ने कहा कि,
"खेल के दौरान हालात थिएटर जैसे हो गए थे. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं उसी तरह से खेलें और हम जितना हो सके उस पर काबू रखना होगा. हम ऐसी चीजों से ज्यादा बहकना या आकर्षित होने से बचना चाहेंगे जिसमें ईमानदारी नहीं हो. हमें खुद के प्रति ईमानदार होना चाहिए, हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम एक व्यक्ति और सामूहिक रूप से कैसा व्यवहार कर रहे हैं".
दूसरे टेस्ट से हमने बहुत कुछ सीखा है
इस सिलसिले में बात को आगे बढ़ाते हुए इंग्लिश कप्तान ने कहा कि,
"मैदान पर जितना हो सके उतना अच्छा होना चाहिए. विराट की टीम वैसे ही खेलेगी जैसे वे खेलते हैं. मैं बस यही चाहता हूं कि हम मैदान में उतरे तो खुद को सर्वश्रेष्ठ तरीके से पेश करें. हमने पिछले मैच से अच्छी सीख ली है और मुझे लगता है कि कुछ मामलों में हम बेहतर कर सकते थे. एक कप्तान के तौर मैं कुछ चीजों को अलग तरीके से कर सकता था."
जो रूट (Joe Root) ने कहा कि,
"इस सीरीज में खेलने के लिए हमारे पास तीन बड़े मैच हैं. टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ दांव पर है. और आप जानते हैं कि हम फिर से बेहतरीन वापसी करने के लिए बेताब हैं".
दरअसल इंग्लैंड ने हाल ही में अपनी टीम में काफी कुछ बदलाव किए हैं. जिसमें डेविड मलान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि हसीब हमीद रोरी बर्न्स के साथ पारी की शुरूआत करेंगे. सलामी बल्लेबाज सिबली को प्लेइंग इलेवन बाहर कर दिया गया है. मार्क वुड भी कंधे की चोट की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
मलान से कप्तान ने जताई काफी उम्मीदें
इंग्लिश कप्तान ने यह भी उम्मीद जताई है कि, मलान अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे. फिलहाल उन्हें ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव नहीं है. इस बारे में कप्तान ने कहा कि,
"डेविड निश्चित तौर पर शीर्ष तीन में बहुत अनुभवी हैं. जरूरी नहीं कि यह अनुभव केवल टेस्ट क्रिकेट में हो, लेकिन उसने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. वह दबाव के हालात से निपटना जानता है."
इसके साथ ही जो रूट (Joe Root) ने वुड के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
"मुझे लगता है कि साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर हालात में हैं. आपने देखा होगा कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सभी प्रारूपों में कैसे विकास किया है."