IND vs ENG: जो रूट बोले- 5वें दिन जीत का था यकीन, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस ने कर दिया ट्रोल

Published - 09 Aug 2021, 12:14 PM

Joe Root-IND vs ENG

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला गया नॉर्टिंघम टेस्ट मैच आखिरी दिन बारिश और खराब मौसम की वजह से ड्रॉ कर दिया गया. मैच ड्रॉ होने के बाद कप्तान जो रूट (Joe Root) ने रविवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी. उनका कहना था कि, खराब मौसम ने एक दिलचस्प अंतिम दिन का खेल पूरी तरह से बिगाड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में एक ऐसी बात कह दी जिसके कारण फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

बारिश और मौसम खराब होने की वजह से ड्रॉ हुआ मैच

Joe Root

दरअसल लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से टेस्ट मैच के 5वें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इसमें कोई दो राय नहीं की भारतीय गेंदबाजों ने दोनों ही पारी में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम को कम से कमों रनों में समेटने में कामयाब रही. इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए और 95 रन की बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 303 रन बनाए. इस पारी में 109 सिर्फ कप्तान जो रूट (Joe Root) के बल्ले से निकला. ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 209 रन का लक्ष्य मिला था. मैच के चौथे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे. जीत के लिए सिर्फ आखिरी दिन 152 रन की दरकार थी.

इंग्लिश कप्तान ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से जीत नहीं सके मैच

खेल के 5वें दिन क्रिकेट फैंस को पूरा यकीन था कि, 157 रन को टीम इंडिया आसानी से हासिल कर लेगी. क्योंकि भारत के पास पूरे 9 विकेट बचे हुए थे. लेकिन, जो रूट (Joe Root) का मैच ड्रॉ होने के बाद कहना है कि, मौसम खराब होने की वजह से उनकी टीम जीत नहीं पाई. उन्होंने इस बारे में कहा कि,

‘मौसम ने एक बेहद दिलचस्प दिन का खेल बिगाड़ दिया. एक शानदार टेस्ट मैच. सीरीज की वास्तव में हमने अच्छी शुरुआत की है और उम्मीद है कि हम इसी लय को अगले मैचों में ले जा सकते हैं. हमें निश्चित रूप से विश्वास था कि हम जीत सकते हैं. हम जानते थे कि हमारे पास मौके होंगे. यदि अगर हम अपने कैच लपकें और बेहतर फील्डिंग करें. यह शर्म की बात है कि यह इस तरह समाप्त हुआ.’

इंग्लिश कप्तान ने कहा हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत

इसी सिलसिले में जो रूट (Joe Root) ने आगे कहा कि,

‘कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हम बेहतर करना चाहते हैं. हम शीर्ष क्रम में बेहतर होना चाहते हैं और अपने कैच नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम उस उत्साह को बनाए रखना चाहते हैं. यहां रन बनाना मजेदार है और शानदार खेल रहा. अनुभवी लोगों के लिए सफेद गेंद से टेस्ट क्रिकेट में जाना आसान होता है. लेकिन युवा खिलाड़ियों के पास वह अनुभव नहीं हो सकता है. यह हमारे युवाओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन यह कोई बहाना नहीं है.’

इसके साथ ही इंग्लिश कप्तान ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘मुझे लगता है कि भारत के पास बहुत अच्छा सीम आक्रमण है और उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है. मैं बस कुछ शॉट्स के साथ उन पर दबाव बनाना चाहता था.’

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/DrKashmirM/status/1424424751112458241?s=20

https://twitter.com/kukreja_ravii/status/1424423336419872779?s=20

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 जो रूट