रविवार को भारत के ख़िलाफ़ खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुक़ाबले में इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) बल्लेबाज़ी में बुरी तरह से फ्लॉप रहें। लखनऊ के मैदान पर टीम इंडिया की भिड़ंत इंग्लैंड से हुआ, जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 229 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने के लिए आयी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। लेकिन इसके बाद टीम के विकेट के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान जो रूट (Joe Root) को जसप्रित बुमराह ने सस्ते में आउट कर दिया।
सस्ते में आउट हुए Joe Root
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुक़ाबला खेला। इस मैच में उसका सामना इंग्लैंड से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रित बुमराह की तूफ़ानी पारी के बूते भारत ने 229 रन जड़ दिए।
300 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन डेविड मालन के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान जो रूट (Joe Root) को भी जसप्रित बुमराह ने पवेलियन वापिस भेजा। वह बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। जो रूट के आउट होते ही भारतीय ख़ेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी।
इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली काफ़ी उत्साहित दिखे। जब जो रूट (Joe Root) मैदान से बाहर जा रहे थे, तब विराट कोहली अंपायर से मज़े लेते दिखाई दिये। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Joe Root के आउट होने के बाद विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
— akash singh (@akashsingh17654) October 29, 2023