इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) का बल्ला आग उगल रहा है। शुरुआती दो मैचों में शतक लगाने के बाद अब लीड्स टेस्ट मैच में भी रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक की हैट्रिक लगा दी है। वह भारत के खिलाफ बैक टू बैक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये इनका साल का छठा शतक है।
चौके के साथ लगाई शतक की हैट्रिक
Best. Player. In. The. World. ❤️
100 on his home ground, in front of a full house 🔥
Scorecard & Videos: https://t.co/csDPLXK4GY#ENGvIND pic.twitter.com/3R80KkdmtR
— England Cricket (@englandcricket) August 26, 2021
टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट (Joe Root) बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। रूट ने बैक टू बैक दो शतक लगाने के बाद लीड्स टेस्ट में शतकों की हैट्रिक लगा दी है। जी हां उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर 100 रन का आंकड़ा पार किया। जो रूट ने 124 गेंद में 12 चौकों से टेस्ट क्रिकेट में 23वां शतक पूरा किया।
ये रूट का भारत के खिलाफ 8वां शतक भी है। इतना ही नहीं वह भारत के खिलाफ बैक टू बैक टेस्ट में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। शतक लगाने के बाद भी रूट क्रीज पर डटे हुए हैं। इस मैच में इंग्लिश टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है और मेजबान टीम चाहेगी कि वह स्कोरबोर्ड पर बड़ी बढ़त लगाए और भारत को बड़ी हार देकर लॉर्ड्स का बदला ले सके।
शुरुआती दोनों मैचों में भी लगाया शतक
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के लिए ये साल मानो शतकों व रनों का अंबार लेकर आया है। अब तक रूट 6 शतक लगा चुके हैं, इसमें भारत के खिलाफ शतकों की हैट्रिक भी शामिल है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने पहली पारी में 180 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उनके शतक के बावजूद टीम मैच अपने नाम नहीं कर सकी, क्योंकि उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल सका।
इसके अलावा सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया था, वहां भी रूट के बल्ले से 109 रनों की पारी खेली थी और वह मैच बारिश के चलते ड्रॉ पर खत्म हुआ था।