इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सिडनी में इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बना लिए हैं। इसी बीच इंग्लैंड की गेंदबाजी के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपने पहले ही ओवर में खतरनाक बाउंसर डाली।
जो रूट (Joe Root) की खतरनाक बाउंसर
ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जब बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ग्रीन क्रीज पर टिके हुए थे। उस समय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेअसर साबित होने लगे थे। इसी बीच इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने खुद गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। रूट स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक शॉर्ट पिच गेंद डाली, जोकि उस्मान ख्वाजा के सिर से टकराने से बाल-बाल बची।
Joe Root off the long run! #Ashes pic.twitter.com/K3Vpics1ZE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2022
जो रूट (Joe Root) की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है। इस वीडियो में जो रूट (Joe Root) अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद में उस्मान ख्वाजा को बाउन्सर डालते नजर या रहे हैं। ये बाउन्सर की गति काफी तेज थी। उस्मान ख्वाजा मुश्किल से अपना सिर बचा पाते हैं। इसके साथ ही विकेट कीपर और स्लिप पर खड़े खिलाड़ी भी रूट के द्वारा डाली गई बाउंसर से चौंक जाते हैं। गेंद डालने के तुरंत बाद रूट ख्वाजा की तरफ देखकर मुसकुराते है, जिसका जवाब खवाजा भी मुस्कान से देते हुए दिखाई पड़ते हैं।
जो रूट (Joe Root) की गेंद पर अंपायर ने दी वार्निंग
इसके बाद अंपायर द्वारा जो रूट को (Joe Root) ओवर की पहली बाउन्सर होने की वार्निंग भी दी। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के चहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है। अब अगर टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा चौथा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर या गया है। क्योंकि इंग्लिश टीम को ये मैच जीतने के लिए 358 रनों का लक्ष्य प्राप्त करना होगा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत हसिल करने के लिए एक दिन में 10 विकेट लेनी होगी।