भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत का पलड़ा पूरी तरह से भारी दिख रहा है। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए मात्र 48 रनों का लक्ष्य रखा है। लेकिन इस बीच जो रूट का एक डीआरएस विवाद खड़ा हो गया है। जब अक्षर पटेल के ओवर में मैदानी अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने रूट को ये कहते हुए नॉट आउट करार दिया।
क्या है मामला?
Root's reversed LBW ...
Bat first or pad first?#INDvENG pic.twitter.com/zB5O7LHUbb
— Wisden India (@WisdenIndia) February 25, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 15वां ओवर, जो कि अक्षर पटेल फेंक रहे थे, उसकी चौथी बॉल पर जो रूट को अंपायर ने LBW करार दिया था। इस पर रूट ने डीआरएस का इस्तेमाल किया।
जिसपर थर्ड अंपायर शम्सुद्दीन ने रूट को नॉटआउट करार दिया। उनका मानना था कि बॉल पहले बैट और फिर पैड पर लगी। इसपर विज़जन ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से सवाल पूछा कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पैड पर।
इशारों-इशारों में सुनील गावस्कर ने उठा दिया सवाल
जो रूट को इस तरह नॉटआउट करापर देने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा शुरु हो गई। मैदान पर भी जब जो रूट द्वारा लिए गए डीआरएस का निर्णय आया, तो कप्तान विराट कोहली सहित सभी के चेहरों पर हैरानी झलक रही थी।
इसी बीच भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद ये विवाद मानो और तूल पकड़ रहा है। कमेंट्री कररहे सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि बॉल पहले बैट पर ही लगी होती तो रूट ने बिना देरी के डीआरएस लेते। उन्होंने साथी खिलाड़ी से सलाह के बाद डीआरएस लिया।
जीत दर्ज करने की कगार पर है भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच अब पूरी तरह से भारतीय टीम की ओर झुकता दिख रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने जीत के लिए सिर्फ भारत के सामने 49 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की भारत आसानी से दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ही इस लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर सकता है।
बताते चलें, ये मैच जीतकर भारत ना केवल सीरीज पर 2-1 की बढ़त हासिल करेगा बल्कि साथ ही वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की ओर भी एक कदम बढ़ाएगा।
BAT FIRST or PAD FIRST
Out or Not out ?#INDvENG pic.twitter.com/m3WQwxXbyr
— Shiv. (@BeinggSalmanics) February 25, 2021