Ashes 2021-22: ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार दूसरी हार मिलने पर भड़के जो रूट, कहा- हर बार वही गलती.....
Published - 20 Dec 2021, 01:10 PM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे मैच में भी मेहमान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज में मेजबान कंगारु टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एडिलेड में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से कप्तान Joe Root खफा दिखे। मैच के बाद जो रूट ने अपनी टीम को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि टीम चार साल पुरानी गलतियां दोहरा रही है और कुछ सीख नहीं रही है।
हम दोहरा रहे हैं चार साल पुरानी गलतियां
एडिलेट टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम मैच को ड्रॉ कर सकती है, लेकिन कंगारु गेंदबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इंग्लैंड को 275 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान Joe Root नाखुश नजर आए। रूट ने कहा,
‘हमारे गेंदबाजों ने सही लेंग्थ पर गेंदबाजी नहीं की। हमें गेंद ऊपर फेंकने की जरूरत है। हमने जैसे ही दूसरी पारी में लेंग्थ बदली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल पेश हुई। ये बेहद ही निराशाजनक है क्योंकि हम एक जैसी गलतियां बार-बार दोहरा रहे हैं। हमने जो गलतियां चार साल पहले की वो अब भी कर रहे हैं। हम अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे।’
बल्लेबाजों को दी आक्रामक होने की सलाह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की ओर से अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है। दूसरी पारी में तो एक भी बल्लेबाज 50 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। ऐसे में कप्तान Joe Root ने अपने बल्लेबाजों को आक्रामक होने की सलाह दी है। रूट ने कहा,
‘पहले 20 मिनट में हमें संभलकर खेलना होगा लेकिन उसके बाद हमें रनों के लिए लालची बनना होगा। हमें गेंद को छोड़ना भी होगा। हम ये कर सकते हैं। आज बल्लेबाजों का रुख शानदार था और हमें इसी की और ज्यादा जरूरत है।’
करो या मरो की स्थिति में इंग्लैंड
एशेज सीरीज में अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों को मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया है। ऐसे में अब Joe Root की टीम को अब वापसी की दरकार होगी। सीरीज का अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच इंग्लिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि रूट की मेलबर्न में टीम वापसी कर पाती है या मेजबान कंगारु टीम सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करती है।