ENG vs NZ: इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (joe Root) ने बेन स्टोक्स की कप्तानी नें पहला मैच खेलते हुए न्यज़ीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी नें नाबाद 115 रनों की पारी खेली. इसी के साथ ही जो रूट 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में भी शामिल हो गए. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लार्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला गया. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान कप्तान बेन स्टोक्स को सौंपी गई. वहीं स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड की टीम को चारो खाने चित करते हुए इस सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है.
joe Root ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन
We are witnessing greatness.
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2022
Enjoy every moment of it.
Congrats, @Root66 🙌 🏴 🦁 🏏 pic.twitter.com/nXGuJVf5To
जो रूट (joe Root) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं यह बात एक बार फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाते हुए साबित कर दिया है. टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद जो रूट मानसिक दबाव में बिल्कुल नहीं है. वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लार्ड्स के मैदान पर मैच जिताऊ पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
जो रुट ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड़ के खिलाफ 115 नाबाद रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान उनकी इस पारी में 12 चौके देखने को मिले. रूट की इस ऐतिहासिक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
रूट इंग्लैंड की जीत की ओर ले जाते हुए शानदार शतक जड़ने में सफल रहे हैं. इसकी साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए है. रूट इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 14वें और एलिस्टर कुक के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए है.
जो रुट ने की एलेक्स्टर कुक की बराबरी
इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी एलेक्स्टर कुक ने जब 10 हजार रन पूरे किए थे तब उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी बने थे, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. जब कुक ने ये आंकड़ा छुआ तो वह 31 वर्ष 157 दिन के थे. वहीं 10 हजार रन बनाने के मामले में जो रूट (joe Root) एलेक्स्टर कुक की बराबरी कर ली है. वहीं वह इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए है.
टेस्ट करियर में ऐसा रहा है प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जीत लिया. जो रूट (joe Root) ने 118* टेस्ट की 218* पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 49.57 के औसत से 10015 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 54 अर्धशतक जड़े हैं. रूट रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर करियर का 26वां शतक लगाया और इस शतकीय पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए.
टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
- सचिन तेंदुलकर- 15921
- रिकी पोंटिंग- 13378
- जैक्स कालिस- 13289
- राहुल द्रविड़- 13288
- एलिस्टर कुक- 12472
- कुमार संगकारा- 12400
- ब्रायन लारा- 11953
- शिवनारायण चंद्रपाल- 11867
- महेला जयवर्धने- 11814
- एलन बॉर्डर- 11174
- स्टीव वॉ- 10927
- सुनील गावस्कर- 10122
- युनूस खान- 10099
- जो रूट- 10015