"विराट की कप्तानी में ही..." विराट को लेकर जितेश शर्मा का बड़ा बयान, बताया क्यों कोहली नहीं बने कप्तान
Published - 17 Mar 2025, 07:00 AM

Table of Contents
Jitesh Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपनी कमर कस ली है। शनिवार को कोलकाता के घरेलू मैदान पर दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले आरसीबी के 31 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसी के साथ उन्होंने रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर भी प्रतिक्रिया दी।
जितेश शर्मा ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने विराट कोहली के कप्तान नहीं बनने पर कहा कि वो टीम मैनेजमेंट नहीं है जो उन्हें पता हो कि वह कप्तानी क्यों नहीं करना चाहते थे। उन्होंने बताया,
“रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में मुझे तब पता चला जब सभी को पता चला. लेकिन जब आप कुछ समय के लिए खेल के आसपास रहे हैं, तो आप चीजों के प्रवाह को समझते हैं. विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे. मुझे नहीं पता कि वह कप्तानी क्यों नहीं करना चाहते थे. मैं टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं हूं. जब मैं आऊंगा, तो मैं आपको बता दूंगा.”
रजत पाटीदार के कप्तान बनने पर कही ये बात
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। इस पर बात करते हुए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने कहा कि,
“लेकिन वह पिछले 2-3 वर्षों से कप्तानी नहीं कर रहे हैं, इसलिए ऐसा लगा था कि वह इस साल भी ऐसा नहीं करेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि रजत सबसे अच्छा विकल्प था. रजत निश्चित रूप से कप्तानी के लायक हैं. उन्होंने इतने सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दी हैं. मैंने रजत के साथ बहुत क्रिकेट खेला है. मैं निश्चित रूप से कप्तानी में उनकी मदद करूंगा.”
विराट कोहली को माना जा रहा था कप्तानी का दावेदारी
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं। लेकिन टीम प्रबंधन ने रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंपकर बड़ा फैसला लिया है। उन्हें घरेलू स्तर पर कप्तानी का अनुभव है। हालांकि, इस दौरान वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। इसलिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में बतौर कप्तान रजत पाटीदार का प्रदर्शन कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम-उल-हक, दिया हैरतअंगेज बयान
Tagged:
jitesh sharma IPL 2025 Virat Kohli