Sanju Samson: भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली और 4-1 से अपने नाम भी किया. अब टीम इंडिया अपने आगामी अभियान की शुरुआत 10 दिसंबर से करेगी, भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे औऱ 2टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होने वाली है.
दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज़ के साथ किया जाएगा. हालांकि टी-20 सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है. उनकी जगह पर एक 30 साल के युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है. अब ऐसा लग रहा है कि ये खिलाड़ी संजू सैमसन का करियर खत्म कर सकता है.
खत्म हो सकता है Sanju Samson का करियर
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक ऐसे खिलाड़ी है, जो अभी तक अपनी जगह टीम इंडिया मे स्थाइ नहीं कर पाए हैं. उन्हें एक सीरीज़ में मौका मिलता है तो दूसरे इवेंट में उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें वनडे सीरीज़ में मौका दिया गया है, जबकि टी-20 टीम से उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. हालांकि संजू अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्हें मौका नहीं दिया गया है और उनकी जगह पर एक युवा वेकेटकीपर बल्लेबाज़ को मौका दिया गया है.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए जितेश शर्मा को मौका दिया गया है. जितेश को हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में मौका दिया गया था, जबकि संजू को नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. अब ऐसा लगा रहा है कि बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर संजू से ज्यादा जितेश को तर्जी दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें आने वाले सीरीज़ में मौका दिया जा रहा है. इस लिहाज़ से जितेश शर्मा अगरकर की पहली पसंद है. ऐसे में अब संजू का करियर खतरे में आ सकता है.
जितेश शर्मा ने किया प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में जितेश शर्मा को चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था. उन्होंने भी इस मैच में अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने बिखेरा. इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए जितेश ने 19 गेंद में 35 रनों का योगदान दिया. उन्होंने इस दौरान 3 छक्के और 1 चौके भी जड़े. अपनी पारी में उन्होंने 184.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें:‘जियो रे बिहार के लाल…’, मुकेश कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, भारत की जीत के बाद जमकर की तारीफ