Ishan Kishan: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन 1 जून से शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. टूर्नामेंट की मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. भारतीय टीम की निगाहें भी विश्व कप 2023 के बाद अब टी-20 विश्व कप पर जमी हैं, जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल और ईशान किशन बाहर हो सकते हैं और सूत्रों की मानें तो ईशान और राहुल के अलावा एक नए खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
KL Rahul और Ishan Kishan का कट सकता है पत्ता
दरअसल विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया अपनी आखिरी टी-20 सीरीज़ अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जिसका आगाज़ 10 जनवरी से शुरु होने वाला है. इस सीरीज़ के लिए केएल राहुल और ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है, जबकि उनकी जगह पर कुछ नए खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. वहीं ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो सिलेक्टर, ईशान किशन को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नहीं देख रहे हैं. अगर ईशान, विश्व कप के लिए नहीं चुने जाते हैं तो उनकी जगह पर इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मौका
ईशान किशन (Ishan Kishan)की जगह पर बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को विश्व कप 2024 में मौका मिलने की उम्मीद है. जितेश को इन दिनों लगातार मौके दिए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी-20 टीम में मौका दिया गया है. वे शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उनके पास काबिलियत है कि वो अंत में आकर टीम के लिए बड़ी हिट्स खेल सकते हैं. ऐसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में भी दिखाया है. उन्होंने चौथे टी-20 मैच में 19 गेंद में 35 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 184.21 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
अब तक ऐसा रहा है जितेश शर्मा का करियर
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)ने आईपीएल 2023 में भी पंजाब किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और एक फीनिशर के किरदार में नज़र आए थे, जिसके बाद वे भारतीय टीम के इर्द गिर्द घूम रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 7 टी-20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 13.80 की औसत के साथ 69 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने इस दौरान 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी