RCB को चैंपियन बनाने के बाद जितेश शर्मा ने बदली अपनी टीम, 9 IPL ट्रॉफी जीतने वालों के साथ मिलाया हाथ

Published - 17 Jul 2025, 12:19 PM | Updated - 17 Jul 2025, 12:49 PM

Jitesh Sharma 5

Jitesh Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपना पहला खिताब जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के पीछे कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी थे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया।

इन्हीं में से एक खिलाड़ी थे 31 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा, जिन्होंने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाने में मदद की। वहीं, अब उनको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने 9 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वालों के साथ खेलने का फैसला किया है। आइए इस लेख के जरिए विस्तार में जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

Jitesh Sharma ने छोड़ा टीम का साथ

आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) घरेलू क्रिकेट में भी नई शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने 2025-26 घरेलू सीजन से पहले विदर्भ की टीम को छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। वह अब बड़ौदा के लिए खेलते नजर आएंगे। विदर्भ के लिए वह पिछले कुछ वर्षों में सीमित अवसर ही पा सके थे।

2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में तो वह एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। टीम में अक्षय वाडकर बतौर विकेटकीपर पहली पसंद थे, जिससे उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। हालांकि, उन्हें सीमित ओवर के क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।

नई टीम में Jitesh Sharma को मिलेगा पुराने खिलाड़ी का समर्थन!

क्रिकइंफो के अनुसार, बड़ौदा में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इस ट्रांसफर की योजना कथित तौर पर कुछ समय से चल रही थी और माना जा रहा है कि बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ जितेश के बहुत अच्छे संबंधों ने इसको आसान बनाने में मदद की। आईपीएल 2025 में दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे, जिससे उनके बीच की तालमेल और मजबूत हुआ।

ऐसे में अब उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में क्रुणाल पंड्या का समर्थन मिल सकता है। जितेश शर्मा के आईपीएल 2025 प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 15 मैच की 11 पारियों में 176.35 की औसत से 261 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 85 रन का रहा, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए अहम मैच में आए।

Jitesh Sharma ने 9 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गजों के साथ मिलाया हाथ

जितेश शर्मा का बड़ौदा में शामिल होना उनके लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि वह अब ऐसे दिग्गजों के साथ खेलेंगे जिनके पास कुल 9 आईपीएल ट्रॉफी का अनुभव है। दरअसल, इस टीम में कप्तान क्रुणाल पंड्या और उनके भाई हार्दिक पंड्या जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हार्दिक पंड्या ने अपने करियर में कुल 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, जबकि क्रुणाल पंड्या के नाम कुल 4 आईपीएल ट्रॉफी दर्ज है।

  • RCB की खिताबी जीत में अहम भूमिका: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली ट्रॉफी जीत में जितेश शर्मा ने फिनिशर के रूप में दमदार प्रदर्शन कर टीम को चैंपियन बनाने में योगदान दिया।
  • विदर्भ से नाता तोड़ बड़ौदा से जुड़े: घरेलू सीजन 2025-26 से पहले जितेश शर्मा ने विदर्भ टीम छोड़ दी है और अब वह बड़ौदा की ओर से खेलते नजर आएंगे।
  • क्रुणाल पंड्या से नजदीकी बनी वजह: क्रिकइंफो के अनुसार जितेश शर्मा के बड़ौदा में ट्रांसफर की चर्चा काफी समय से चल रही थी।
  • 9 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वालों के साथ खेलेंगे: बड़ौदा टीम में अब वह हार्दिक (5 ट्रॉफी) और क्रुणाल (4 ट्रॉफी) पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, जिनके पास मिलाकर 9 आईपीएल खिताब हैं।
फॉर्मेटमैचपारीरनसर्वाधिक स्कोरऔसतगेंदेंस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्केकैचस्टंप
T20I971003514.2868147.050011431
फर्स्ट क्लास (FC)18276616924.48120854.71048610565
लिस्ट-A5649153310732.61187081.9728159325511
टी20 (T20s)141127288610627.221895152.291112681419918

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के साथ टी20 मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, RCB के चैंपियन ऑलराउंडर को सौंपी गई कमान

Tagged:

Ranji trophy jitesh sharma IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru Baroda cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर