रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल से पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ये तूफानी बल्लेबाज, माना जाता है जूनियर धोनी
Published - 17 Jun 2023, 10:17 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में आयरलैंड का दौरा करना है. जहां टीम इंडिया और आयरलैंड (IRE vs IND 2023) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. बिजी शेड्यूल की चलते बीसीसीआई आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की B टीम मैदान पर उतार सकता है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया जा सकता है.
जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. वहीं इस सीरीज आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जिसने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी
आयरलैंड दौरे पर इस घातक प्लेयर की Team India में होगी एंट्री
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले. लेकिन चंद किस्मत वालों को नीली जर्सी मिल पाती है. वहीं आईपीएल में पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जितेश शर्मा अच्छे विकेटकीपर होने के साथ-साथ घातक बल्लेबाज भी है.
उन्होंने कई मैच फिनिश करते हुए पंजाब को जीताए हैं. जिसकी वजह से उन्हें आयरलैंड दौर पर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया गया है. लेकिन इस दौरान जीतेश शर्मा को डेब्यू का मौका नहीं मिला.
IPL अपनी बल्लेबाजी से जीता फैंस का दिल
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इस साल आईपीएल में काफी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को कई मैच जीताए. बता दें कि जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने साल 2022 में आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था. वही साल 2023 में टीम ने उन्हें बैक किया था. इस दौरान उन्होंने 16वें सीजन में 14 मैच खेले जिसमें 309 रन बनाए, आईपीएल 2023 में उनका हाईएस्ट स्कोर 49* रन रहा.
Jitesh Sharma का ऐसा रहा करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/jitesh-Sharma-1-1024x512.jpg)
जितेश शर्मा महाराष्ट्र रहने वाले हैं. घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. जबकि लिस्ट A मैचों में भी वह विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 17 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 632 रन दर्ज हैं जबकि लिस्ट ए 47 मैच खेले हैं. जिनकी 43 पारियों में उन्होंने 1350 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में 90 मैचों में हिस्सा लेते हुए 2096 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन कप्तान, रिंकू-यशस्वी और मोहित शर्मा को बड़ा मौका
Tagged:
jitesh sharma IRE vs IND 2023 hardik pandya