जितेश शर्मा को सीधे T20 वर्ल्ड कप में मिली एंट्री, तो रोहित शर्मा के इस चेले पर भी मेहरबान हुए अजीत अगरकर
Published - 03 Dec 2023, 01:53 PM

Table of Contents
Jitesh Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन अगले साल जून में किया जाएगा. इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए मेगा इवेंट की ज़िम्मदारी संभालेंगे. मौजूदा समय में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेली है और जिसे अपने नाम भी किया है. इस सीरीज़ में भारत के कई युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं.
जितेश शर्मा ने भी खेले गए चौथे मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और टी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार बताया है.
Jitesh Sharma को मिल सकता है मौका
दरअसल जीतेश शर्मा (Jitesh Sharma)ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में शानदार पारी खेली थी और 19 गेंद में 35 रन बनाए थे. इसके अलावा रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. दोनों खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप को लेकर अपने दावे को मज़बूत कर दिया है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दोनों को टी-20 विश्व कप का दावेदार बता चुके हैं. अब आशीष नेहरा ने भी भारत के युवा खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है.
जितेश और तिलक को देख सकते हैं- आशीष नेहरा
आप जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को भी देख सकते हो. इसलिए चर्चा करनी होगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या किन स्थानों पर खेलेंगे.हमें देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान उपलब्ध हैं. एक बात तो है कि रिंकू सिंह ने सभी को दबाव में ला दिया है लेकिन अभी टी20 विश्व कप में काफी वक्त है. इससे पहले साउथ अफ्रीका का दौरा है और इसके बाद आईपीएल होना है.
रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी टीम इंडिया
विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को ही कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा है. हालांकि बीसीसीआई चीफ अजीत अगरकर के पास टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुनना असान नहीं होने वाला है. क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने मौजूदा समय मे शानदार खेल दिखाया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
Tagged:
jitesh sharma World cup 2024 Tilak Varma