T20 World Cup 2021 के पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस जीत के बाद जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) के स्वभाव ने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मुकाबले के बाद छाए रहे भले ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन, अक्सर वो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इस खबर के जरिए हम उसी वाकया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए जिमी नीशाम ने लोगों को धोनी की याद दिला दी.
जीत के बाद भी इस खिलाड़ी का रहा ऐसा रिएक्शन
दरअसल साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जीत के बाद भी न्यूजीलैंड को चौके के आधार पर हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. जबकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुंचते हुए कीवी टीम ने अपना बदला तो लिया ही साथ ही इंग्लैंड का सफर भी खत्म कर दिया है. इस जीत में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का बड़ा हाथ रहा था.
इसी के साथ ही जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) की ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए. उन्होंने 11 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए और टीम के हाथ से छिनी हुई बाजी को इंग्लैंड के हाथ से छीन ली. लेकिन, जीत के बाद भी उन्हें देखकर तो ऐसा महसूस हुआ कि जैसे कीवी के हाथ से मैच निकल गया हो. क्योंकि इस बड़ी जीत के बाद सभी खिलाड़ी झूम उठे थे. लेकिन, वो पूरी तरह शांत थे और उन्होंने कोई हाव-भाव नहीं दिया.
अकेले कुर्सी पर बैठे दिखे कीवी ऑलराउंडर
इस दौरान जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) बिल्कुल शांत बैठे रहे. फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो मैच खत्म होने के बाद पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाने पहुंच गई थी. लेकिन, नीशाम डगआउट में अपनी कुर्सी से हिले नहीं और काफी देर तक वो वहीं पर बैठे रहे थे. इससे जुड़ी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें कीवी टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी कुर्सी पर अकेले बैठे मैदान की ओर देखता हुआ नजर आ रहा है. उनके आस-पास कीवी टीम से एक भी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ का सदस्य दिखाई नहीं दे रहा है.
कीवी खिलाड़ी को इस तरह देख लोगों को आई धोनी की याद
सोशल मीडिया पर कीवी ऑलराउंडर की इस तस्वीर को देखने के बाद कई यूजर्स ने उनकी तुलना एमएस धोनी से कर दी. तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए उस्मान नाम के यूजर ने लिखा, “जिमी नीशम (Jimmy Neesham) एमएस धोनी (MS Dhoni) की तरह कर रहे हैं.” कैप्टन कूल से उनकी तुलना इस वजह से भी क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं क्योंकि धोनी भी इसी तरह मैदान पर अक्सर शांत ही रहते थे. मैच का रिजल्ट कभी उन्हें ज्यादा एक्साइटेड नहीं बनाता था. कई बार ऐसा देखा गया जब वो जीत पर ना ज्यादा मुस्कुराए और ना हारने पर दुखी हुए.
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नीशाम ने भी इसका जवाब दिया. उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “मुझे नहीं लगता है कि अभी काम खत्म हुआ है.”