भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) इन दिनों कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे हैं। आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट उनकी आवाज पूरे स्टेडियम में जोर-शोर से गूंजती है। लेकिन अपनी कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ऐसा कुछ बोल देते हैं, जिसे उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना पड़ता है। इसी कड़ी में हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को कीवी खिलाड़ी पर कमेन्ट करना भारी पड़ गया था।
Aakash Chopra को कीवी खिलाड़ी से पंगा लेना पड़ा भारी
दरअसल, आईपीएल 2020 में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को कमेंट्री पैनल में चुना गया था। इस सीजन उन्होंने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि कीवी खिलाड़ी ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया। हुआ ये कि किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा जेम्स नीशम को लेकर अपनी राय पेश की। साथ ही उन्होंने कीवी खिलाड़ी को ड्रॉप करने की भी सलाह दी। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा,
''वे विदेशी खिलाड़ी के रूप में जेम्स नीशम को खिला रहे हैं. वह ना तो पावर प्ले में और ना ही डेथ ओवर में गेंदबाजी कर रहे हैं. वह ना तो महान फिनिशर हैं और ना ही टॉप 4-5 में शामिल बल्लेबाज. तो पंजाब उन्हें क्यों खिला रही है? आप एक ऐसे खिलाड़ी को खिला रहे हैं जो मैच विनर नहीं है.''
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Aakash Chopra ने दिया ऐसा जवाब
हालांकि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के इस बयान के बाद जेम्स नीशम भी चुप नहीं रहे और उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए आकाश चोपड़ा को मुंह तोड़ जवाब दिया। जेमश नीशम ने आकाश चोपड़ा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े उठाए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। उन्होंने लिखा कि 18.5 की औसत और 90 की स्ट्राइक रेट से ज्यादा मैच नहीं जीत सकते। इसके बाद दोनों खिलाड़ी के बीच सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई। जेम्स नीशम के ट्वीट का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने लिखा कि,
"सही कहा मेरे दोस्त. इसलिए ही कोई भी मुझे अपनी टीम में नहीं लेता. मुझे कुछ और करने के ही पैसे मिलते हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हें मेरे इस ऑब्जर्वेशन से कोई दिक्कत नहीं हैं बल्कि मेरे क्रिकेट आंकड़ों से है. आईपीएल में आगे अच्छा करो."
गौरतलब है कि उस सीजन जेम्स नीशम कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। इसलिए आकाश चोपड़ा ने ऐसा कमेन्ट किया। आगे पूर्व भारतीय खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 21 टी20 मुकाबलों में 18.55 की औसत और 91.25 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा