भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women's Cricket Team) टीम की दिग्गज तेज गेंदबाज झुलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) फिलहाल मार्च महीने में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली झूलन (Jhulan Goswami) अपने करियर में अभी तक वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं रह चुकी है. ऐसे में जब वो अपनी करियर के आखिरी दौर में है तो, वो चाहती है कि, वो अपने शानदार करियर का अंत वर्ल्ड कप जीत के साथ करे.
न्यूजीलैंड मे खेली जा रही है महिला क्रिकेट विश्व कप
झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अपने करियर में कई ऊचाइयां देखी है. वो भारत की कप्तान भी रह चुकी हैं. 2007 में उन्हें आईसीसी वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Women Cricketer Of The Year) के अवार्ड नवाजा गया था. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 240 विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. लेकिन उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना अभी भी अधूरा है. ऐसे में इसबार झूलन इस सपने को पूरा करने के लिए पुरजोर मेहनत कर रही है. वर्ल्ड कप का आयोजन पिछले साल ही होना था. लेकिन कोरोना के कारण इसे रद्द करना पड़ा था. अब इसे इस साल मार्च महीने में न्यूजीलैंड में खेला जाएगा.
हमारे लिए वर्ल्ड कप एक ओलंपिक इवेंट की तरह है: झूलन गोस्वामी
4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने जा रही महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Women's Cricket World Cup) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो चूका है. इस टीम की गेदबाजी आक्रमण की कमान अनुभवी दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के हाथो में रहेगी. WINS से बातचीत के दौरान दिग्गज खिलाड़ी ने कहा,
क्रिकेटरों के रूप में हम ओलंपिक नहीं खेलते हैं. हमारे लिए वर्ल्ड कप एक ओलंपिक इवेंट की तरह है. आप एक निश्चित स्तर तक पहुंचने के लिए चार साल की तैयारी करते हैं. जब मेगा इवेंट आखिरकार आता है तो आप वहां एन्जॉय करते है और खुद को व्यक्त करते हैं.
न्यूजीलैंड की घुमावदार पिच पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा
भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप से पहले उसकी तैयारियों के लिए मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ (INDW vs NZW) 5 वनडे और 1 टी20 मैचो की सीरीज खेलनी है. इसके बारे में बात करते हुए झूलन (Jhulan Goswami) ने कहा कि, न्यूजीलैंड की घुमावदार पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा,
न्यूजीलैंड में यह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि हवा एक बड़ी भूमिका निभाती है. जब आप रन-अप लेना शुरू करते हैं, तो कभी-कभी आप तेजी से नहीं दौड़ पाते हैं. यदि आप बल्ले को टैप करना शुरू करते हैं, तो बल्ला हिलना शुरू कर देता है.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score