बांंग्लादेश में महिला एशिया कप 2022 का आगाज हो चुका है. महिला एशिया कप का दूसरा मुकाबला India Women vs Sri Lanka Women के बीच सिल्हट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पहले टॉस जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी करने न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरूआत कोई खास नहीं रही, क्योंकि टीम के 23 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा चुकी थी. जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम को संभाला.
Jemimah Rodrigues ने तूफानी अंदाज में ठोका अर्धशतक
Jemimah Rodrigues
जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है. उन्होंने एक बार फिर इस बात को एशिया कप में साबित कर दिखाया. जेमिमा ने श्रीलंका के खिलाफ 53 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 11 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. उनके बल्ले से पारी उस वक्त निकली. जब टीम इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी 92 रनों की अहम साझेदारी निभाई.
टीम इंडिया नें बनाए 150 रन
भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 150 रन बनाए. जिसमें जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने 76 रनों का अहम योदगान दिया. बता दें कि जब टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गईं. उन्हें सुगंधिका कुमारी ने आउट किया. वह 7 गेंद पर 6 रन ही बना सकी.
इसके बाद टीम इंडिया को अगले ही ओवर में दूसरा झटका लगा. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शेफाली वर्मा भी पवेलियन लौट गईं. जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मजबूती स्थिति में पहुंचाया. जिसकी वजह से भारतीय टीम 150 रनो सम्मानजन स्कोर बना सकी.