New Update
IPL 2025: आईपीएल 2024 चैंपियनशिप पर केकेआर ने कब्ज़ा जमाया था. अब सभी फ्रेंचाइजियां आगामी सीज़न के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई खिलाड़ी नई टीम के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में आगामी सीज़न से पहले दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ियों ने नाइट राइडर्स में एंट्री मारी है. ये खिलाड़ी आगामी सीज़न में नाइट राइडर्स की ओर से धमाल मचाएंगे. दिल्ली के लिए इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी.
IPL 2025 से पहले बड़ा उलफेर
- आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले सभी टीमों के मालिक अपनी नई टीम की तैयारियों में जुटे हैं. आगामी सीज़न के लिए एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में केवल 3 से 4 खिलाड़ियो को ही रिटेन कर सकती है.
- वहीं मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिट्लस की खिलाड़ी जेमिमा रेंड्रिंग्स और शिखा पांडे ने नाइट राइडर्स का साथ पकड़ लिया है.दोनों खिलाड़ी आगामी वुमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलेंगी.
Jemimah Rodrigues and Shikha Pandey have joined the Trinbago Knight Riders for the WCPL 2024https://t.co/p11AeWuIJf
— CricTracker (@Cricketracker) July 7, 2024
21 अगस्त से आयोजन
- वुमेंस कैरिबियन प्रीमियर लीग का आयोजन 21 अगस्त से होने जा रहा है. सभी मैच ब्रायन लारा क्रिकेट क्रिकेट आकदामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. कुल 3 टीमें इस लीग का हिस्सा होंगी.
- जिसमें बारबाडोस रॉयल्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस अमेज़न वॉरियर शामिल हैं. इस लीग में भारत के अलावा दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा. प्रतियोगिता में कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे.
ऐसा रहा था जेमिमा और शिखा पांडे का प्रदर्शन
- वुमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए जेमिमा रेंड्रिक्स ने खासा कमाल किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में कई यादगार पारियां खेली थी.
- हेंड्ररिक्स ने सीज़न में कुल 9 मैच खेले थे जिसमें उनके बल्ले से 39.16 की औसत के साथ 235 रन निकले. उनका उच्च स्कोर नाबाद 69 रहा, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए थे. सीज़न में उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाया. वहीं शिखा पांडे ने खेले गए 9 मैच
- में 9 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. इस दौरान उन्होंने 27.11 की औसत और 7.17 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.