जयदेव उनादकट को नहीं मिला टीम में मौका, तो बुरी तरह से भड़के फैन्स, कहा- 'रणजी ट्रॉफी मजाक है'

author-image
Sonam Gupta
New Update
राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अब तक दी 22.9 करोड़ सैलरी, टीम को जिताया सिर्फ एक मैच

बीसीसीआई ने जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार को ऐलान कर दिया। इस टीम के आते ही जहां एक ओर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने पर खुशियां छा गईं, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम इस स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, जो वाकई टीम में जगह पाना डिजर्व करते थे, जिसमें तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का नाम शामिल है। उनादकट को जगह ना मिलने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर सिलेक्टर्स की क्लास लगाई।

Jaydev Unadkat को नहीं चुना गया

Jaydev Unadkat

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका नहीं मिला। इस स्क्वाड में उनादकट को ना देख सभी को हैरानी हुई, क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ वक्त से लाजवाब प्रदर्शन किया और साथ ही जब मुख्य भारतीय टीम इंग्लैंड में है, तो ऐसे में उनको मौका मिलने के काफी चांसेस थे। लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ और उनका नाम नहीं दिखा, बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया जैसे युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने दांव लगाया है।

उनादकट भी एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में सर्वाधिक विकेट लिए थे। इसके अलावा आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन ठीक रहा था। ऐसे में उन्हें स्क्वाड में शामिल ना करना कई दिग्गज खिलाड़ी व क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया। टीम के आने के बाद सोशल मीडिया पर Jaydev Unadkat ट्रेंड करने लगे और फैंस का कहना है कि अब रणजी ट्रॉफी तो एक जोक बन चुका है।

रणजी ट्रॉफी में मचाई थी धूम

इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ। मगर पिछली बार जब 2019-20 में रणजी ट्रॉफी खेली गई थी, तो सौराष्ट्र के कप्तान Jaydev Unadkat सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट चटकाए थे। वहीं इस आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने 4 मैचों में 28.25 के औसत से 4 विकेट निकाल सके। मगर दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया जयदेव उनादकट सोशल मीडिया