संजय मांजरेकर को भी खली श्रीलंका दौरे पर इस खिलाड़ी को ना चुने जाने की बात, दी तीखी प्रतिक्रिया

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ajinkya Rahane

भारत को जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर जाना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने गुरुवार को टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में एक ओर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों के सपनों को पंख मिले, तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, जो इसके हकदार थे। ऐसा ही एक नाम है जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का। इस अनुभवी तेज गेंदबाज को मौका ना मिलने से भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व क्रिकेटर नाखुश हैं और प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

Jaydev Unadkat को ना चुनना दुर्भाग्यपूर्ण

Jaydev Unadkat

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat को श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले ने सभी को हैरत में डाल दिया। इसके अलावा कई पूर्व क्रिकेटर्स अब उनादकट को टीम में ना चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इसमें अपने बयानों के लिए मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का नाम भी शामिल हो गया है। मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया,

"मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्होंने उनादकट को उनके अनुभव को देखते हुए एक नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया होगा, वह एक अनुभवी प्रथम श्रेणी गेंदबाज हैं। टीम में जगह ना मिलना उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जब आप तेज गेंदबाजी विभाग को देखते हैं, तो यह सबसे मजबूत नहीं है क्योंकि क्वालिटी गेंदबाज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।"

आईपीएल में कभी भी सफल नहीं रहे Jaydev Unadkat

2019-20 में सौराष्ट्र के कप्तान Jaydev Unadkat सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट चटकाए थे। वहीं इस आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने 4 मैचों में 28.25 के औसत से 4 विकेट निकाल सके। मगर दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। अब मांजरेकर ने आगे कहा,

"उनादकट ने कड़ी मेहनत की होगी। वह कभी भी आईपीएल में बहुत सफल नहीं रहा है। मेरा मतलब है, वह प्रथम श्रेणी स्तर पर शानदार रहा है। इस साल हालांकि मुझे लगता है कि कुछ प्रदर्शन थे जहां उन्होंने अपनी क्लास दिखाई थी। तो हां, वहीं कुछ ऐसे प्रदर्शन भी हैं जिसमें आपको लगता है कि उन्होंने मिस किया होगा। लेकिन हमेशा ऐसा ही होता है।"

मिल सकता था उनादकट को मौका

Jaydev Unadkat

भारत की मुख्य भारतीय टीम, इंग्लैंड दौरे पर है। जिसके चलते श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मौका है। मांजरेकर ने आगे टीम की तेज गेंदबाजी इकाई की बात करते हुए कहा,

"जब आप सीम-बॉलिंग विकल्पों को देखते हैं, तो आपके पास एक चेतन सकारिया होते हैं, आपके पास पांड्या जैसा कोई होता है जो गेंदबाजी कर सकता है। भुवनेश्वर कुमार और सैनी। शायद उनादकट को लगा होगा कि उन्हें वहां मौका मिल सकता था।"

आईपीएल जयदेव उनादकट संजय मांजरेकर चेतन सकारिया