Jaydev Unadkat की 12 साल बाद फिर चमकी किस्मत, टेस्ट टीम में हुई वापसी, जल्द बांग्लादेश के लिए होंगे रवाना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jaydev Unadkat returning to the Indian Test team after 12 long years, a comeback to remember

Jaydev Unadkat की 12 साल बाद फिर चमकी किस्मत, टेस्ट टीम में हुई वापसी, जल्द बांग्लादेश के लिए होंगे रवाना∼

भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 से शानदार जीत हासिल की। वहीं वनडे सीरीज को गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजर आगामी टेस्ट सीरीज पर होगी। लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया में एक बहुत ही बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।

Jaydev Unadkat को 12 साल बाद टीम इंडिया में फिर मिली जगह

Jaydev Unadkat Jaydev Unadkat

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सीरीज के लिए उनका रिप्लेसमेंट खोज लिया है। हालिया में क्रिकबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में उनकी जगह 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव की 12 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2010 में खेला था।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने का Jaydev Unadkat को मिल इनाम

jaydev unadkat

टीम इंडिया के 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपना इकलौता टेस्ट मैच 2010 में में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। इसके अलावा वह अब तक 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं। उनकी इतने लंबे समय बाद टीम में एंट्री हाल भी में हुई विजय हज़ारे ट्रॉफी की वजह से हुई है। उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। वह पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। जयदेव ने 10 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया

jaydev unadkat

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

team india Mohammed Shami indian cricket team Jaydev Unadkat